स्वामी दयानंद का जन्मोत्सव समारोह पूर्वक मना

( अमिताभ पाण्डेय)
भोपाल । ( अपनी खबर )
सनातन धर्म का पालन करने वाले लोगों को सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध जागरुक करने वाले युग ऋषि दयानंद का जन्मोत्सव भोपाल के महावीर नगर स्थित आर्य समाज मंदिर में भी समारोह पूर्वक मनाया गया ।
इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल के निदेशक जय भानुमूर्ति , प्रोफेसर अशोक कुमार, प्रोफेसर गोविंद पाण्डेय, आर्य समाज भोपाल की पिपलानी शाखा के प्रमुख अतुल वर्मा , आर्य समाज महावीर नगर की प्रधान अर्चना सोनी , मंत्री सरोज लता सोनी , राधा आर्य, यज्ञ आचार्य जयवीर शास्त्री सुनील आर्य , आशुतोष, प्रशांत आर्य, सतीश आर्य , संदीप सोनी कृष्ण कुमार आर्य, विजयपाल आर्य , आकांक्षा , विभूति , पूजा, अंजलि , बिंदु आर्य सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी नागरिक उपस्थित थे ।
स्वामी दयानंद के जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ आकांक्षा, विभूति द्वारा आर्य भजन के गायन से हुआ। पूजा , अंजलि, बिंदु आर्य ने अपनी मधुर वाणी में स्वामी दयानंद के जीवन उपयोगी उपदेशों को गायन शैली में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने संबोधन में गुरुकुल की परंपरा को बढ़ाने , आर्य संस्कृति से हर सनातन धर्मी को जुड़ने का आग्रह किया । इस मौके पर आर्य समाज की गतिविधियों के विस्तार के लिए अनेक दानदाताओं ने नगद राशि भी दिए जानें की घोषणा की । इसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह, आर्य साहित्य भेंट करने , भोजन ग्रहण करने के उपरांत यह आयोजन संपन्न हुआ।