भोपालमध्य प्रदेश

करवाचौथ पर उपनगर के कपड़ा बाजार में लौटी रौनक

भोपाल । सुहागिनों के पर्व करवाचौथ की रौनक बाजारों में भी देखने को मिल रही है। उपनगर बैरागढ़ के कपड़ा बाजार में ग्राहकी तेज हो गई है। त्यौहार के कारण बाजार में ब्राइडल लहंगे और ड्रेस मटेरियल की मांग बढ़ गई है। थीम बेस्ड साड़ियां और ड्राप स्टाइल ड्रेस ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि युवतियां ड्राप स्टाइल ड्रेस पसंद कर रही हैं। यह नया पैटर्न है। साड़ी की तरह दिखने वाली ड्रेस को ही ड्राप स्टाइल ड्रेस कहा जाता है। इसका लुक ही इसे अलग बनाता है। इसके अलावा महिलाएं बेसिक पैटर्न पर आधारित ओरगंजा, शिमर आदि की खरीदी कर रही हैं। बनारसी, सिल्क, कांजीवरम, नेट की साड़ियों के साथ वेलवेट-जरी के लहंगे, ड्रेस मटेरियल की भी अच्छी बिक्री हो रही है। करवा चौथ को देखते हुए बाजार में नया कलेक्शन खूब बिक रहा है। डिजाइनर लहंगे के साथ अब साड़ियों के बेसिक पेटर्न का रिवाज भी लौट आया है। युवा पीढ़ी करवा चौथ पर थीम बेस्ड पार्टी करती है। बाजार में इस तरह के कपड़े खूब बिक रहे हैं। परिवार के सदस्य फैशन डिजाइनर की सलाह पर खरीदी कर रहे हैं। कपड़े खरीदने के बाद उन्हें डिजाइन किया जाता है। प्रमुख कपड़ा व्यापारी सुरेश मंगतानी के अनुसार करवाचौथ पर शिमर, आर्गेनिक एवं गर्लिश फैब्रिक पैटर्न पसंद किया जाता है। बाजार में यह नई वैरायटी है। महिलाओं ने इस पैटर्न पर बने लहंगे की खरीदी शुरू कर दी है। पिछले दिनों कपड़े के दाम में 10 से 25 फीसद तक बढ़ोतरी हुई। काटन का कपड़ा 40 फीसद तक महंगा हो गया। इसका असर बिक्री पर भी पड़ा। व्यापारी मिक्स काटन एवं सिंथेटिक कपड़ा मंगाने लगे। हाल ही में काटन का कपड़ा फिर सस्ता हुआ है। सिंथेटिक कपड़े के दाम में भी कमी आई है। पिछले दो माह से दाम स्थिर हैं। लिहाजा, व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद बंधी है। इस बारे में स्थानीय फैशन डिजायनर नीलम आसनानी का कहना है कि करवाचौथ पर युवतियां अलग-अलग तरह के कपड़े डिजाइन कराती हैं। ड्राप स्टाइल ड्रेस की मांग बढ़ रही है। यह डिजाइनर ड्रेस है। इसमें साड़ी एवं सूट का मिक्स लुक नजर आता है। थीम बेस्ड कपड़े भी डिजाइन कराए जा रहे हैं। वहीं थोक कपड़ा व्यापारी सुरेश मंगतानी का कहना है कि करवा चौथ को देखते हुए हमने नया स्टाक मंगाया है। नए पार्टी वियर कलेक्शन की अच्छी मांग है। बाजार में लहंगे एवं साड़ियों की नई डिजाइन मांगी जा रही है। परंपरागत कपड़े की मांग भी बनी हुई है। वेडिंग सेट एवं ब्राइडल लहंगे की मांग सबसे अधिक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button