भोपालमध्य प्रदेश
देश-दुनिया के सामने नये बाग़ प्रिंट डिज़ाइन कला को पेश करने विभाग करेगा प्रयास
भोपाल
कमिश्नर सिल्क फ़ेडरेशन श्रीमती शुरभी गुप्ता ने धार जिले के ग्राम बाग पहुँचकर पुश्तेनी बाग प्रिंट कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने बाग प्रिंट के मास्टर शिल्पकार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिल्प गुरू मोहम्मद युसूफ खत्री, बिलाल खत्री एवं अन्य शिल्पियों से चर्चा की। श्रीमती गुप्ता ने बाग प्रिंट को तैयार करने की प्रक्रिया को जाना और बाग प्रिंट शिल्प कला की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने अपने हाथों से ठप्पे लगाकर, सुंदर बाग प्रिंट किया।
श्रीमती गुप्ता ने कहा कि बाग प्रिंट को देश दुनिया में और नये डिजाइनर प्रोडक्ट बना कर पेश किए जाने की जरूरत है। इसके लिए विभाग प्रयास करेगा। इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री गिरीश वाघमारे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।।