राज्य

लक्ष्य आपको तय करना है, इसलिए अच्छी संगति जरूरी – सुरेश शुक्ला

रायपुर
स्काउट गाइड के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए रायपुर जिला के मुख्य आयुक्त सुरेश शुक्ला ने कहा कि जीवन में सीखने के लिए उम्र या समय की कोई सीमा नहीं होती लेकिन हकीकत यह है कि सीखना क्या है? जीवन में सफल होने के लिए हमें अच्छे लोगों के साथ दोस्ती करनी चाहिए। अच्छे लोगों की संगति से ही हम अपनी मंजिल को पा सकते हैं। लक्ष्य आपको तय करना है। ऐसे शिविर के माध्यम से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है इसलिए शिविर में भाग लेने के बाद हम आगे बढ़ें तो स्काउट गाइड की इस महत्ता को दूसरे लोगों तक भी पहुंचायें।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ रायपुर  द्वारा बेसिक स्काउट मास्टर, कब मास्टर, गाइड कैप्टन ,क्लॉक लीडर, रोवर लीडर, रेंजर लीडर का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अभनपुर में किया गया था। उक्त शिविर  के छठवें दिन महा शिविर का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक नारायण बंजारा ने सभी प्रतिभागियों को उनकी शानदार प्रस्तुतीकरण एवं बच्चों के प्रति उनकी जागरूकता के लिए उनको शाबाशी दी?। बंजारा ने कहा कि बच्चों की किताबी ज्ञान  के साथ-साथ अदर एक्टिविटी के रूप में स्काउटिंग में जुड़ कर उनको एक सुयोग्य नागरिक बनाने के लिए मंच देवें। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों की समुचित व्यक्तित्व के विकास में अहम भूमिका निभाएं। रायपुर जिला संघ के अध्यक्ष जी स्वामी ने सभी प्रतिभागियों को स्काउट के नए आयाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया और निरंतर सेवा कार्य में जुड?े के लिए तत्परता से लगे रहने की संदेश दिया।

महा शिविर ज्वाल कार्यक्रम में भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी, रायपुर जिला संघ के अध्यक्ष जी स्वामी, रायपुर जिला के मुख्य आयुक्त सुरेश शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त अशोक नारायण बंजारा एवं अन्य अधिकारियों  उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में स्काउटर गाइडर के रूप में प्रशिक्षण लेने आए सभी शिक्षकों ने छत्तीसगढ़ की परंपरागत कार्यकम जैसे गम्मत, देवार गीत, पंथी नृत्य ,सुआ नृत्य कर्मा नृत्य की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया और सभी अधिकारियों ने उन सभी के कार्यक्रम को बहुत पसंद किए। इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 104 प्रतिभागी 25 संचालक मंडल 10 सर्विस रोवर रेंजर ने अपनी प्रतिभागिता कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में जिला से विशेष रुप से जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड शाहिना परवीन ,अभिलाषा शुक्ला जिला संगठन आयुक्त गाइड शामिल हुए उक्त जानकारी जिला संगठन आयुक्त स्काउट मनोज कुमार वर्मा  ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button