देश के सबसे हाईटेक हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार के पदाधिकारियों के लिए हो रहा मतदान, देर शाम तक आएगा फैसला
जबलपुर । देश के सबसे हाईटेक हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के भाग्य का फैसला आज देर शाम तक होगा। सुबह साढ़े 10 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम तक मतदान चलेगा। इसके बाद देर शाम तक परिणाम भी आ जाएंगे। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व प्रधान न्यायाधीश व केंद्रीय कानून मंत्री सहित अन्य इस बार में आ चुके हैं। इस दौरान इसे देश का सबसे हाईटेक बार निरूपित किया गया था। ऐसा इसलिए, क्योंकि यहां प्राय: सभी तरह की सुविधाएं हैं। शानदार बैठक व्यवस्था वाले वातानुकूलित सभागार से लगी हुई लाइब्रेरी के साथ भोजन-नाश्ते का इंतजाम किया गया है। हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं का इस बार को विशेष मार्गदर्शन प्राप्त है। यहां पढ़ने-लिखने के साथ विमर्श का अच्छा वातावरण मुहैया होता है। हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन, जबलपुर के निर्धारित चुनाव कार्यक्रम अंतर्गत मंगलवार, 27 सितंबर को प्रात: 1030 से शाम साढ़े चार बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना को गति दे दी जाएगी। इसी के साथ परिणाम घोषित किए जाने लगेंगे। इस बार अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता संजय अग्रवाल, अनिल खरे व अशोक लालवानी के बीच त्रिकोणीय जबकि सचिव पद पर अधिवक्ता प्रवीण दुबे व वृंदावन तिवारी के बीच सीधा मुकाबला है। मुख्य चुनाव अधिवक्ता अधिवक्ता राकेश पांडे, सहायक चुनाव अधिकारी सुनील चौबे, तेज कुमार मोढ़ व हरीश अग्निहोत्री ने बताया कि कुल 323 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 2008 में गठित इस बार का यह छठवां चुनाव है। इस बार उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता सत्यप्रकाश मिश्रा, दीपक पंजवानी व शमीम अहमद खान, संयुक्त सचिव पद पर अधिवक्ता विकास महावर व राजमणि मिश्रा, कोषाध्यक्ष पद पर मोहन सोंसरकर व शीतल तिवारी, पुस्तकालय सचिव पद पर अधिवक्ता विकल्प सोनी व प्रमोद सिंह तोमर प्रत्याशी हैं। जबकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए ब्रह्मानंद पांडे, विजय कुमार शुक्ला, अभिषेक गुलाटी, हिमांशु श्रीवास्तव, कोस्तुभ सिंह, कासिम अली, रणवीर सिंह परिहार व शिवेंद्र पांडे प्रत्याशी हैं।