भोपालमध्य प्रदेश

जल जीवन मिशन में हर घर नल से पहुँचेगा जल: मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन से हर घर में नल से जल उपलब्ध कराने के काम को प्राथमिकता में शामिल किया है। राजगढ़ जिले में भी मिशन में 1200 करोड़ रूपये लागत के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। मार्च 22 तक 5 में से 3 योजनाओं का काम पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान राजगढ़ जिले की खिलचीपुर तहसील के ग्राम पिपलिया कलाँ में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं हितग्राही सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने 29 करोड़ 72 लाख 75 हजार रूपये के सात निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने पिपलियाँ कलाँ में हायर सेकण्डरी शाला भवन का निर्माण कराने की घोषणा भी की। सांसद रोडमल नागर भी उपस्थित थे

मुख्यमंत्री चौहान ने कुंडलियाँ डेम की राइट विंग का काम शीघ्र करवाये जाने के निर्देश दिए, जिससे पूरे क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो जाये। उन्होंने कहा कि राजगढ़ में प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के नवीन सर्वे के बाद एक लाख नवीन आवास चरणबद्ध रूप से स्वीकृत किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के लिए समर्पित है। मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवासीय योजना में ऐसे संयुक्त परिवार जो एक ही घर में रह रहे हैं, उन्हें परिवारवार आवासीय भूमि का मालिक बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने आयुष्मान भारत योजना का कार्ड हर गरीब को देने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि पिछले साल की फसल बीमा की राशि अगले महीने से मिलने लगेगी। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना का लाभ हर पात्र किसान को दिलवाना सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री चौहान ने आजीविका समूह खिलचीपुर और महिला स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामग्रियों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री चौहान का राजगढ़ की परंपरा अनुसार साफा पहनाकर सम्मान किया गया। प्रारंभ में मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी कन्याओं का पूजन भी किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button