शीतकालीन सत्र: 3 साल में रद्द हुईं 5 परीक्षाएं, एजेंसियों पर लगाया 2 करोड़ का जुर्माना
भोपाल
राज्य सरकार ने विधानसभा में स्वीकार किया है कि पिछले तीन सालों में प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की 5 बड़ी परीक्षाओं में गड़बड़ी हुई है। इन परीक्षाओं को तकनीकी कारणों और एजेंसी की लापरवाही के चलते रद्द करना पड़ा और दोबारा करवाया गया। दो परीक्षाओं में गलती के चलते एजेंसियों पर 2 करोड़ 13 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना लगाया है।
विधायक सज्जन सिंह वर्मा के सवाल पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि नायब तहसीलदार विभागीय समिति भर्ती परीक्षा 2018 में आयोजित की थी, लेकिन तकनीकी कारण से दिक्कतें आई, दोबारा परीक्षा हुई। पीईबी ने 13 लाख 56 हजार की पेनाल्टी लगाई। दिव्यांगों के लिए उच्च शिक्षा माध्यमिक पात्रता परीक्षा-2018 में अंग्रेजी के पर्चे की मेपिंग में गलती कर दी।
एजेंसी पर दो करोड़ की पेनाल्टी लगाई। ग्रामीण कृषि विस्तार और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी परीक्षा-2020 में पेपर लीक हो गया। संयुक्त भर्ती परीक्षा संपरीक्षक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और नर्स संवर्ग की परीक्षा-2020 में एसओपी का पालन नहीं करने से गलती हुई। दोबारा परीक्षा होगी।
डिमांड से कम मिली यूरिया
यूरिया संकट से जुड़े सवाल पर लिखित जवाब में कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि रबी सीजन 2021-22 में (अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 तक लक्ष्य) प्रदेश को 20 लाख मीट्रिक टन यूरिया की जरूरत थी, लेकिन 11.07 लाख मीट्रिक टन उपलब्ध हुई। डीएपी 8.50 लाख मीट्रिक टन चाहिए थी, जो 5.40 लाख मीट्रिक टन उपलब्ध हुई।
13 परीक्षाएं होंगी
नए साल में कृषि विभाग, संयुक्त भर्ती परीक्षा, पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा, प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी, स्टेनोटाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, उपयंत्री भर्ती, कनिष्ठ लेखा अधिकारी, कौशल विकास संचालनालय और लोक विश्लेषक, रसायनज्ञ जैसे पदों पर भर्ती परीक्षा होगी।
प्याज बीज बिना टेंडर दोगुने दाम में खरीदा
कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह, सुनील सर्राफ, आरिफ अकील ने उद्यानिकी विभाग के प्याज घोटाले को लेकर सवाल पूछा। उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने बताया विभाग में प्याज बीज खरीदी की दरें 1100 रुपए प्रति किलो तय है। विभाग में बिना टेंडर के महंगा 2300 रुपए प्रति किलो खरीदा गया है।