24 घंटों में मिले 1.27 लाख केस, पॉजिटिविटी रेट हुआ 7.9 फीसदी
नई दिल्ली
कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट लगातार जारी है, लेकिन मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है। अभी भी मौतों का आंकड़ा 1000 से ऊपर बना हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि बीते 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 1,27,952 नए केस मिले हैं, जबकि 1059 लोगों की मौत हुई है। हालांकि राहत की एक बड़ी बात यह है कि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और बीते एक दिन में 2,30,814 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं।
कोरोना का पॉजिटिविटी रेट घटकर हुआ 7.98 फीसदी
कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ने से एक्टिव मामलों में गिरावट आई है और फिलहाल यह आंकड़ा घटकर 13,31,648 हो गया है। इसके अलावा कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट भी कम होकर 7.98 फीसदी के स्तर पर आ गया है। कोरोना महामारी के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है, जिसमें अभी तक वैक्सीन की कुल 1,68,98,17,199 डोज दी चा चुकी हैं।
इन पांच राज्यों में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि केरल को छोड़कर देश के सभी राज्यों में कोरोना वायरस के दैनिक मामले अब घट रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान जिन पांच राज्यों में कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा मिले हैं, उनमें केरल (38,684 केस), कर्नाटक (14,950 केस), महाराष्ट्र (13,840 केस), तमिलनाडु (9,916 केस) और मध्य प्रदेश (6,516 केस) शामिल हैं। कोरोना वायरस के नए मामलों में से 65.57 फीसदी केस इन्हीं पांच राज्यों में रिकॉर्ड किए गए हैं, जिनमें से अकेले केरल में 30.23 फीसदी केस मिले हैं।
दिल्ली में स्कूल, जिम खोलने के निर्देश
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट देखते हुए दिल्ली में भी शुक्रवार को प्रतिबंधों में ढील दे दी गई। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि अब राजधानी में सभी रेस्टोरेंट रात 11 बजे तक खुल सकते हैं। साथ ही सभी सरकारी व निजी दफ्तरों को 100 फीसदी क्षमता के साथ और जिम खोलने के भी निर्देश दे दिए गए हैं।