देश

24 घंटों में मिले 10273 नए मरीज, पॉजिटिविटी रेट घटकर हुआ 1 फीसदी

नई दिल्ली
भारत में कोरोना के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 10273 नए मामले सामने आए हैं जबकि 20439 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं 243 लोगों की पिछले 24 घंटों में कोरोना से जान चली गई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो इसकी संख्या 111472 है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी है। देश में अभी तक 42290921 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि अभी तक देश में 513724 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। देश में अभी तक कोरोना वैक्सीन की बात करें तो 1774408129 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
 

इसके साथ ही देश में लगातार 20वें दिन कोरोना के सक्रिय मामले एक लाख से कम पर हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों में 12354 मामलों की कमी देखने को मिली है। दैनिक पॉजिटिविटी दर जहां 1.01 फीसदी है तो साप्ताहित पॉजिटिविटी दर 1.36 फीसदी है। असम में पिछले 24 घंटों में सिर्फ 11 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 2358 सैंपल टेस्ट किए गए ते। वहीं शुक्रवार को असम में 3763 सैंपल में से सिर्फ 18 नए केस सामने आए हैं।

दिल्ली में कोरोना के 440 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 2063 हो गए हैं। शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 460 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट .83 फीसदी है जबकि पिछले 24 घंटो में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली सरकार के अनुसार पिछले 24 घंटों में 460 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं जबकि दिल्ली में अभी तक 1830872 लोग ठीक हो चुके हैं। 131 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Křémová sýrová polévka bez smetany: Nejnovější kuchyňské