देश

24 घंटे में COVID-19 के 1,088 नए केस, कल से 36.6 प्रतिशत ज़्यादा

नई दिल्ली
 भारत में एक दिन में कोविड-19 महामारी के 1,088 नए मामले सामने से कोराना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,38,016 हो गई. वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 10,870 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, 26 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,736 पर पहुंच गई है.जो कल से 36.6 प्रतिशत ज़्यादा हैं. मंगलवार की सुबह तक एक दिन 796 मामले दर्ज किए गए थे.

'कोविड कंट्रोल में, लेकिन गया नहीं'

देश में कोविड के कम मामलों के चलते कई राज्यों ने कोविड प्रतिबंध लगभग खत्म कर दिए हैं. कुछ-कुछ शहरों में मास्क से अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है. हालांकि, एक दो-राज्यों में XE वेरिएंट मिला है, जिसके बाद चिंता जताई जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कोरोना वायरस के ‘एक्सई' स्वरूप के बारे में आशंकाओं को दूर करने का प्रयास करते हुए कहा कि यह ओमीक्रोन का एक और प्रकार है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि महामारी कंट्रोल में है, लेकिन अभी खत्म नहीं हुई है.

मांडविया ने कहा कि कोविड-19 के हालात नियंत्रण में हैं, वहीं सरकार इस पर लगातार नजर रख रही है और राज्यों को उसी हिसाब से सलाह दे रही है. उन्होंने यह भी कहा कि महामारी अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है, इसलिए सभी को सावधानी बरतनी होगी.

कोरोना की जांच को बढ़ाने के दिए आदेश

स्कूलों में बच्चों के भीतर कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद अभिभावकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. इसको लेकर डीएम ने भी शाम को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए है. डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि, 'स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि कोरोना संक्रमित बच्चों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार न बढ़ने पाए. इसके लिए बच्चों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कराई जाए. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी कोरोना की जांच बढ़ाई जाए. स्कूलों में कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय कर स्कूलों को सही तरीके से सेनेटाइज भी कराया जाए.

देश में टेस्टिंग और पॉजिटिविटी रेट
पिछले 24 घंटों में कुल 4,29,323 COVID-19 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 79.49 करोड़ (79,49,54,525) कुल परीक्षण किए हैं। साप्ताहिक सकारात्मकता दर में भी लगातार गिरावट आई है। देश में वर्तमान में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.24% है और दैनिक सकारात्मकता दर भी 0.25% बताई गई है।

राज्यों के पास अभी भी 19.88 करोड़ से अधिक वैक्सीन मौजूद
केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 191.19 करोड़ (1,91,19,40,995) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई कर रहा है। 19.88 करोड़ से अधिक (19,88,31,826) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें यूज किया जाना है।

आयुष्मान भारत हेल्थ के लेकर हेल्थ मिनिस्टर का tweet
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया(Dr Mansukh Mandaviya) ने  आयुष्मान भारत की सफलता को लेकर एक tweet किया है। लिखा-अंत्योदय की ओर! जब नेतृत्व सक्षम हो तो बड़े लक्ष्य भी हासिल हो जाते है। PM @NarendraModi ने 2018 में आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की शुरूआत की थी। देशभर में अब 1,17,000 से अधिक केंद्र कार्यरत है।आज ये केंद्र अंतिम व्यक्ति तक उत्तम स्वास्थ्य सुविधा पहुंचा रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button