24 घंटे में 1233 संक्रमण के मामले आए ,नए मामलों में 2 फीसदी की कमी
नई दिल्ली
भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी गई है. नतीजतन बीते 24 घंटे में देशभर में 1233 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यही वजह है कि पिछले 24 घंटे के दौरान नए मामलों में दो फीसदी की कमी दर्ज की गई है. वहीं इसी के साथ अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 14,704 पहुंच गई. सरकारी आंकडों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 31 लोगों की जान गई. अब तक कोरोना से 521,101 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 1800 से ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 42,487,410 तक पहुंच गया. देशभर में अब तक कुल 43,023,215 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.
गौरतलब है कि भारत में कोविड-19 के मामलों में तेजी से गिरावट हो रही है, वहीं पिछले कुछ दिनों में नए मामलों में भी कमी आई है। इसके साथ ही सक्रिय यानी एक्टिव मामलों की संख्या में भी कमी आ रही है।
आज यानी 30 मार्च 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,233 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले 29 मार्च को 1,259 नए मामले सामने आए थे, जबकि 28 मार्च को 1,270 नए मामले सामने आए थे।
आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत रह गई है। जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है।
पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की जान गई है जबकि 1,876 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। इसके अलावा सरकार ने पिछले दिनों हुई 22 मौतों के आंकड़ों को भी आज साझा किया है। वहीं यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 0.2 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक 78.9 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 6,24,022 जांच की गई।
इस समय केरल में सबसे ज्यादा 4,513 मामले सक्रिय हैं, महाराष्ट्र में 964, मिजोरम में 1,162, कर्नाटक में 1,761, पश्चिम बंगाल में 680 और असम में 1,358 मामले अभी भी सक्रिय हैं।
कोरोना वैक्सीनेशन मिशन के तहत पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन 26,34,080 डोज लगाई गई. अब तक कुल वैक्सीनेशन 1,83,82,41,743 डोज हो चुका है. भारत में पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से कोरोना के मामलों में हल्की गिरावट देखी जारी है, उससे राहत के तौर पर देखा जा रहा है. यही वजह है कि अब देशभर में लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगी है.