देश

देश में 24 घंटे में कोरोना के 2338 नए मामले, एक्टिव केस 17 हजार के पार

नई दिल्ली

देश में कोविड-19 (Covid-19) के 2338 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 19 मरीजों ने दम तोड़ दिया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से 2134 लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 17 हजार से ज्यादा बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 19 मरीजों की मौत के बाद भारत मे कोविड से मौत का आंकड़ा अब 5,24,630 हो गया है. जबकि कुल मरीजों की संख्या 4,31,58,087 पर पहुंच गई है.

मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 4,26,15,574 मरीज कोरोना से रिकवर कर चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक 193.45 करोड़ कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) डोज लगाई जा चुकी है. सोमवार को 13,33,064 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई. बता दें कि भारत में कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा अब 1,93,45,19,805 हो गया है. मंत्रालय ने बताया कि भारत में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.64 प्रतिशत है. विकली पॉजिटिविटी रेट 0.61 प्रतिशत है.
देश में 17 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज

वहीं, रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के एक्टिव मरीज कुल 17,883 हैं. वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 3,63,883 सैंपल जांचे गए, जिसके बाद देश में अब तक जांचे गए सैंपल का आंकड़ा अब 85.04 करोड़ (85,04,41,292) हो गया है.

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,31,58,087 हो गई है और अब तक कुल 5,24,630 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। एक्टिव मामलों की संख्या 17,883 है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.04 फीसदी हो गए हैं। वहीं एक दिन में 2,134 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.64 फीसदी है।

देश में अब तक कुल 4,26,15,574 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,93,45,19,805 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 13,33,064 डोज लगाई गई है। मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान किसी की भी मौत नहीं हुई है। राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,28,317 है। एक्टिव मामलों की संख्या 142 है। अब तक कुल 2,27,477 मरीज ठीक हो चुके हैं और राज्य में अब तक कुल 698 संक्रमित मरीजों की जान चली गई है।

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को 212 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। दिल्ली में एक दिन में 349 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। वहीं रविवार को 357 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई थी। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 1,486 है और पॉजिटिविटी रेट 2.42 फीसदी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Tipy, triky a užitečné články pro váš zahradní ráj. Objevte chutné recepty, kuchařské triky a užitečné rady pro pěstování zeleniny a bylinek ve vaší zahradě. Buďte inspirativní a vytvářejte si vlastní oázou zdraví a chuti. Jak překonat odpor kočky k postroji: účinné metody Zde najdete spoustu užitečných rad a tipů pro každodenní život. Naše stránka nabízí lánky o kuchařství, domácích triků a zahradničení. Pokud hledáte inspiraci pro nové recepty, rady pro řešení běžných problémů nebo tipy pro pěstování zeleniny, jste tu správně. Přejeme vám hodně zábavy při objevování našich užitečných článků!