देश

भारत में कोरोना के 3.3 लाख नए मामले ,24 घंटे में कोरोना से 525 लोगों की मौत

नई दिल्ली

कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार दूसरे दिन कमी देखने को मिली है। हालांकि यह राहत मामूली है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3,33,533 केस सामने आए हैं। कल की तुलना में करीब चार हजार केस कम हैं। आपको बता दें कि सरकार द्वारा कल जो आंकड़ा जारी किया गया था उसमें नए मामलों की संख्या 3,37,704 थी।

केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल 21,87,205 एक्टिव केस है। जो कि करीब 5.57 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में 93.18 प्रतिशत की दर से 2,59,168 लोगों ने इस महामारी को मात दी है। इसके साथ ही देश में अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 3,65,60,650 हो चुकी है।

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के नए मामले 30 हजार के पार
तमिलनाडु में प्रतिदिन के नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 30 हाजार से अधिक नए कोविड मामले दर्ज किए गए। इस अवधि में 33 और कोविड मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 37,178 हो गई है। इसके पहले एक दिन में 30 हाजर से अधिक नए कोरोना वायरस संक्रमित गत वर्ष 13 मई को दर्ज किए गए थे। राज्य में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 6,452 नए मामले चेन्नई में दर्ज किए गए और इसके बाद कोयंबटूर 3886, चेंगलपेट 2337, कन्याकुमारी 1266, सलेम 1080, तिरुवल्लुर 1069, एरोड 1066 और तिरुप्पुर में 1014 नए मामले मिले। राज्य में 24 घंटों के दौरान कुल 1,55,648 नमूनों की कोविड जांच की गई। राज्य में अब तक 6,04,45,672 नमूनों की कोविड जांच की गई है।

महाराष्ट्र में 46 हजार से ज्यादा केस

महाराष्ट्र में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,393 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,795 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है. राज्य में कोरोना के नए केस आने के बाद अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,79,930 हो गई है. पूरे राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के भी 416 मरीज सामने आए हैं. राज्य में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित कुल 2759 मरीज सामने आ चुके हैं.

दिल्ली की क्या है स्थिति?

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11486 नए मामले सामने आए, जबकि 45 मरीजों ने जान गंवाई है. बता दें कि 5 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. 5 जून को 48 मरीजों की मौत हुई थी. फिलहाल राजधानी में संक्रमण दर 16.36% और एक्टिव केस 58593 हैं. वहीं, शुक्रवार के मुकाबले दिल्ली में 22 जनवरी को अधिक केस दर्ज किए गए. शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 10,756 नए केस आए, जबकि 38 मरीजों की मौत हुई थी.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button