देश

पिछले 24 घंटों में 56 लोगों की मौत, तीसरे दिन भी 20 हजार से ज्यादा केस दर्ज

नई दिल्ली
 बीते दो साल के ज्यादा के वक्त से देश और दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में है। भारत में फिलहाल कोरोना की रफ्तार कंट्रोल में आ चुकी है, लेकिन रोजाना सामने आने वाले नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। ऐसे में लगातार शनिवार को तीसरे दिन कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20044 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं।

कोरोना के नए मामलों में शनिवार को भी 20 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 20044 नए केस मिले, जबकि 18301 मरीज कोरोना के रिकवर भी हुए हैं। वहीं 56 लोगों की इस घातक बीमारी से मौत हो गई। देश में कोरोना के 1,40,760 एक्टिव मरीज है। डेली पॉजिटिविटी रेट 4.80 फीसदी है। इससे पहले शुक्रवार को भी कोरोना के 20038 नए मामले रिकॉर्ड किए गए थे। वहीं गुरुवार को 20139 नए केस मिले थे। बता दें कि पिछले 146 दिनों में यह तीसरी बार है जब कोरोना के नए मामले 20 हजार के पार मिले हैं।

कोरोना के ताजा डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 18,301 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. वहीं अगर डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वो फिलहाल 4.80% है.

नए केस दर्ज करने वाले टॉप पांच राज्यों में शामिल पश्चिम बंगाल में 3,067 नए केस सामने आए हैं। इसके बाद केरल में 2,979 मामले, महाराष्ट्र में 2,371 मामले, तमिलनाडु में 2,312 मामले और ओडिशा में 1,043 मामले आए हैं। 58.72% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं।

 
15 जुलाई से बूस्टर डोज लगना शुरू
देश में 'कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव' का 15 जुलाई से शुरू हो चुका है। 15 जुलाई से लेकर आने वाले 75 दिनों तक देश में 18 से 59 साल के लोगों को सरकारी केंद्रों पर कोरोना वायरस वैक्सीन की मुफ्त बूस्टर डोज लगाई जा रही है।

 

मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के  365 नए मामले
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 365 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई।  इसी के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 1,120,537 हो गई है जबकि कुल मृतकों की संख्या 19,629 हो गई है। हालांकि इस दौरान 528 लोग स्वस्थ भी हुए।  फिलहाल शहर में 2,640 सक्रिय मरीज है।

डब्ल्यूएचओ ने कोरोना को लेकर फिर जारी की चेतावनी
कोरोना वायरस महामारी ने फिर से सिर उठा लिया है। ढाई साल से कहर ढा रहे कोरोना वायरस के एक नए सब-वैरिएंट ने अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में चिंता बढ़ा दी है। कोरोना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रोन के इस सब-वैरिएंट को बीए.5 नाम से जाना जा रहा है। कई विशेषज्ञों ने इसे अब तक सबसे अधिक संक्रामक सब-वैरिएंट बताया है। इसके तेजी से हो रहे फैलाव को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) दुनिया के तमाम देशों से मास्क पहनना फिर से अनिवार्य करने की गुजारिश किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Aky je rozdiel medzi týmito dvoma 2025/08/20: Len t najšikovnejší nájdu mačku na strome za Tajomstvo Listov: Záhadná hádanka pre pozorných Super hádanka: Nájdite 3 rozdiely na obrázku Záhada, ktorá vás prekvapí Úžasná logická hra s fenomenálnym IQ - dokáže za Rebus pre tých, ktorí majú výborný zrak: Musíte nájsť číslo Stačí presunúť len jednu zápalku: Náročná logická hra Test IQ: