देश

रिकार्ड संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद,फोटो मैट्रिक पंजीकरण के बिना नहीं होगी यात्रा

गोपेश्वर

चारधाम यात्रा की तिथि नजदीक आ रही है। इसे देखते हुए प्रशासन, पुलिस, बीआरओ और स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए फोटोमैट्रिक पंजीरकण को अनिवार्य किया गया है। बीआरओ की ओर से बद्रीनाथ हाईवे माणा तक सुचारू कर दिया गया है। जिस प्रकार से प्रशासन तैयारियों में जुटा इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार चार धाम यात्रा में रिकार्ड संख्या में यात्री पहुंचेंगे।  बदरी केदार, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब, पंच बद्री, पंच केदार के कपाट खुलते ही यात्रा सीजन शुरू होने को है। चार धाम यात्रा के बदरी नाथ,  हेमकुंड यात्रा पथ की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रशासन ने मंदिर समिति के साथ तैयारियां तेज कर दी हैं। यात्रियों के लिए पथ प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है। पेयजल के बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं।

मार्गों पर आवाजाही सकुशल हो इसके लिए दिन रात कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने संबंधित अधिकारियों को यात्रा शुरू होने से पूर्व इंतजाम पुख्ता किए जाने के निर्देश दिए हैं। बीते दो साल में कोरोना संक्रमण से चार धाम यात्रा बंद रही, लेकिन इस बार प्रशासन और मंदिर समिति को इस बार रिकार्ड संख्या में यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है। युद्ध स्तर पर जुटा बीआरओ : बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में कई स्थान संकरे हैं। इससे यहां आवाजाही प्रभावित रहती है। इन दिनों बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क कटिंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के हनुमान चट्टी, रडांग बैंड, कंचन गंगा, गोविंदघाट, खचरा नाला, के पास सड़क कटिंग का कार्य चल रहा है। साथ ही सड़क पर डामरीकरण किया जा रहा है। जिससे यात्रा के दौरान यात्रियों को जाम की समस्या से न जूझना पड़े।  

कारोबार में आएगा सुधार
प्रशासन, मंदिर समिति के साथ कारोबारी भी इस बार अधिक संख्या में यात्रियों के आने की उम्मीद जता रहे हैं। बद्रीनाथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता, बद्रीनाथ व्यापार संघ के अध्यक्ष विनोद नवानी,  व्यवसायी जमुना प्रसाद रैवानी,  यात्रा पथ पीपल कोटी के व्यवसायी अतुल शाह का कहना है कि इस बार चार धाम यात्रा पहले से बेहतर होगी।

अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग
चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। चमोली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी कुड़ियाल ने बताया कि बद्रीनाथ यात्रा मे 19 मेडिकल यूनिट कार्य करेंगी ’ इनमें मेडिकल ऑफिसर के साथ 14 डॉक्टर, 25 फार्मासिस्ट, 56 नर्स, 34 एम्बुलेंस रहेंगी ’ साथ ही 2 ब्लड बैंक, ट्रामा सेंटर, ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button