देश

अमित शाह ने पुणे में CFSL के नए भवन का किया उद्घाटन, NDRF के कर्मचारियों संग खाया खाना

पुणे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। रविवार को अमित शाह पुणे पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) के एक नए भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर अमित शाह ने NDRF के अधिकारियों के साथ लंच किया। इससे पहले अमित शाह ने पुणे दगदूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की।
 
सीएफएसएल की तारीफ में क्या बोले अमित शाह?
CFSL के नए भवन के उद्घाटन के मौके पर अमित शाह ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में CFSL पूरे देश की क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर न्यायिक जांच को पारदर्शी बनाया गया है।

इस मौके पर अमित शाह ने NDRF की टीम की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि देश में एनडीआरएफ की कुल 16 बटालियन काम कर रही हैं। देश में जब भी भूकंप, चक्रवात या फि भूस्खलन जैसी आपदा आती है तो हम देखते हैं कि नारंगी रंग की वर्दी पहने एनडीआरएफ के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हुए होते हैं।

महाराष्ट्र में अमित शाह का आगे का कार्यक्रम

– अमित शाह वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वो पुणे नगर निगम में मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का शिलान्यास करेंगे।

अमित शाह के दौरे का पहला दिन

आपको बता दें कि अमित शाह शनिवार को महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे थे। पहले दिन अमित शाह अहमदनगर के प्रवरनगर (लोनी) में सहकारी रैली में शामिल हुए थे। यहां उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। आपको बता दें कि ये वो इलाका है, जहां से भारत की पहली सहकारी चीनी मिल शुरू हुई थी। देश में सहकारी क्षेत्र को समर्थन देने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों पर बोलते हुए, गृह मंत्री शाह ने सहकारी समितियों को बढ़ावा देने और इसकी कमियों से छुटकारा पाने के लिए सरकार की योजनाओं को दोहराया। इसके बाद अमित शाह अहमदनगर में शिरडी दरगाह भी पहुंचे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button