देश

सत्येंद्र जैन और संजय राउत पर ईडी की बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और महाराष्ट्र के शिवसेना सांसद संजय राउत पर बड़ी कार्रवाई की। केंद्र सरकार की एजेंसी ने राउत की पत्नी और सत्येंद्र जैन के परिवार की करोड़ों रुपए की संपत्ति अटैच कर ली।

संजय राउत से जुड़े मामले में ईडी ने कुल 11 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की है। इसमें 9 करोड़ रुपए की संपत्ति प्रवीण राउत और 2 करोड़ की प्रॉपर्टी संजय राउत की पत्नी की है। मामला 1,034 करोड़ रुपए के पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले का है। ईडी इस मामले की जांच कर रही थी। राउत की पत्नी की जो संपत्ति जब्त की गई उनमें से अलीबाग की 8 जमीन और दूसरी दादर स्थित फ्लैट है। वहीं इसी मामले के दूसरे आरोपी प्रवीण, संजय राउत के दोस्त हैं। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। ईडी ने इस मामले में पिछले हफ्ते चार्जशीट दाखिल की थी। ईडी ने अपनी जांच में कहा है कि इस प्रॉपर्टी की खरीद में अपराध का रास्ता अपनाया गया है।

ईडी की इस कार्रवाई के बाद संजय राउत ने कहा कि हमने अपनी मेहनत की कमाई से प्रॉपर्टी ली है। ईडी ने न तो हमसे पूछताछ की और न ही सही ढंग से जांच की गई। उन्होंने कहा कि यह संपत्ति हमने अपनी कमाई के पैसे से लिया है। राउत ने कहा कि अगर मेरी कमाई में एक भी रुपए मनी लॉन्ड्रिंग का मिल जाए तो मैं सारी प्रॉपर्टी भाजपा को दान कर दूंगा। उन्होंने कहा कि यह पूरी कार्रवाई राजनीतिक है।

उधर, आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन के परिवार की 4.81 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अटैच की गई है। सूत्रों का कहना है कि जैन के परिवार के लोग कुछ ऐसी कंपनियों से जुड़े थे, जो मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ बने कानून (PMLA) के दायरे में आती हैं। यह कंपनियां Akinchan Developers प्राइवेट लिमिटिड, Indo Metal impex प्राइवेट लिमिटिड आदि है। इन पर PMLA  के तहत मामले भी दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button