देश

जनवरी महीने में जीएसटी से राजस्व 15 फीसदी बढ़कर 1,38,394 करोड़ रुपये रहा

  नई दिल्ली                             

बहुप्रतीक्षित आम बजट (Union Budget 2022) पेश होने से ऐन पहले सरकार को जीएसटी (GST) के मोर्चे पर अच्छी खबर मिली है. जनवरी में सरकारी खजाने को जीएसटी से 1.38 लाख करोड़ रुपये मिले हैं. यह लगातार चौथा महीना है, जब जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) 1.30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. जनवरी का जीएसटी कलेक्शन ऑल टाइम हाई के बेहद करीब भी है.

अप्रैल 2021 में बना था रिकॉर्ड

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने सोमवार को शाम में जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा जारी किया. आंकड़ों के अनुसार, जनवरी महीने में सालाना आधार पर जीएसटी से राजस्व 15 फीसदी बढ़कर 1,38,394 करोड़ रुपये रहा है. सरकार को अप्रैल 2021 में सबसे ज्यादा मंथली जीएसटी कलेक्शन 1,39,708 करोड़ रुपये का हुआ था. जनवरी में हुआ कलेक्शन इस ऑल टाइम हाई से थोड़ा ही कम है.

फाइल हो चुके एक करोड़ से ज्यादा रिटर्न

मंत्रालय ने बताया कि 30 जनवरी 2022 तक 1.05 करोड़ जीएसटीआर-3बी (GSTR-3B) रिटर्न फाइल हुए हैं. इनमें 36 लाख क्वार्टरली रिटर्न शामिल हैं. सरकार ने सीजीएसटी (CGST) के 29,726 करोड़ रुपये और एसजीएसटी (SGST) के 24,180 करोड़ रुपये सेटल किए हैं. इसके अलावा जनवरी महीने के लिए एड-हॉक बेसिस पर आईजीएसटी (IGST) के 35 हजार करोड़ रुपये भी सेटल किए गए हैं.

राज्यों को मिल गया जीएसटी कंपनसेशन

सेटलमेंट के बाद जनवरी महीने में सरकार को सीजीएसटी से 71,900 करोड़ रुपये और एसजीएसटी से 73,696 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है. केंद्र सरकार ने जनवरी महीने के लिए राज्यों को 18 हजार करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति भी जारी कर दी है. जनवरी महीने के दौरान माल के आयात से राजस्व 26 फीसदी और सेवाओं के आयात समेत घरेलू लेन-देन से राजस्व 12 फीसदी बढ़ा है.

आज बजट में ये ऐलान संभव

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) अपना चौथा बजट पेश करने जा रही हैं. ऐसा अनुमान है कि सरकार इंफ्रा पर खर्च बढ़ा सकती है. इसके अलावा कोरोना से प्रभावित हुए सेक्टरों के लिए कुछ राहतों का ऐलान भी संभव है. राजस्व के मोर्चे पर परफॉर्मेंस अच्छा रहने से सरकार को खर्च करने के विकल्प मिलते हैं. हालांकि कोरोना के चलते पहले ही सरकार के संसाधन कम हुए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button