कोरोना जांच की दरें निजी लैब में हेमंत सोरेन सरकार ने घटाई

रांची
राज्य में संचालित निजी लैब में कोरोना जांच के शुल्क में कमी की गयी है। अब निजी जांच घरों में रैपिट एंटीजेन टेस्ट (रैट)के लिए महज 50 रुपए लगेंगे, जबकि आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए मात्र 300 रुपए ही लिए जा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को इसका आदेश जारी कर दिया है। अपने आदेश में उन्होंने स्पष्ट कहा है कि मरीज के निवास स्थान से आरटीपीसीआर सैंपल संग्रहण किए जाने पर प्रति होम विजिट 100 रुपए अतिरिक्त लिए जाएंगे। हर प्रकार के शुल्क के साथ यह राशि निर्धारित की गयी है। शुल्क में कमी का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। राज्य में आरटीपीसीआर जांच जहां आईसीएमआर से अनुमति प्राप्त लैबों में ही की जा सकेगी वहीं रैट किसी भी निजी अस्पताल/नर्सिंगहोम/क्लिनिक/डिस्पेंसरी आदि में की जा सकेगी।
पहले रेट का शुल्क 150 व आरटीपीसीआर 400 रुपए
पूर्व में आईसीएमआर द्वारा जांच की अनुमति प्राप्त निजी लैब में कोरोना की जांच के लिए 14 दिसंबर 2020 को आरटीपीसीआर का शुल्क 400 रुपए निर्धारित किए गए थे। जबकि, होम विजिट के 200 रुपए लिए जाते थे। इसे अब 300 एवं 100 रुपए कर दिया गया है। वहीं, 01 दिसंबर 2020 को निजी अस्पताल व लैबों में रैट (रैपिड एंटिजेन टेस्ट)के लिए 150 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया था। इसे घटाकर 50 रुपए कर दिया गया है। निजी अस्पताल, नर्सिंगहोम, डिस्पेंसरी आदि में अब महज 50 रुपए में रैपिड एंटीजेन जांच की जाएगी।