हनुमान जयंती पर सुरक्षा के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने की 2 लाख पुलिसकर्मियों की तैनाती, हैदराबाद भी अलर्ट
मुंबई
राम नवमी के दिन देश के कई राज्यों में हुई सांप्रदायिक झड़प को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने हनुमान जयंती के दिन राज्य में 2 लाख पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाने का फैसला किया है। ये सभी पुलिसकर्मी 14 अप्रैल से ड्यूटी पर रहेंगे। महाराष्ट्र के अलावा हैदराबाद पुलिस ने भी हनुमान जयंती को ध्यान में रखते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है। राज्य सरकार ने हनुमान जयंती के मौके पर गोउलीगुड़ा राम मंदिर से तड़बुंड हनुमान मंदिर तक निकाली जाने वाली शोभा यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं।
महाराष्ट्र सरकार हनुमान जयंती को लेकर काफी सतर्क है इसलिए राज्य सरकार ने राज्य के 38 हजार होम गार्ड और स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स को भी त्योहारों के दौरान ड्यूटी पर लगा दिया है। गौरतलब है कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है वहीं 15 अप्रैल को देशभर में जैन संप्रदाय के लोग महावीर जयंती मनाएंगे, 15 अप्रैल को ही गुड फ्राइडे भी है। वहीं 16 अप्रैल को महावीर जयंती और 17 अप्रैल को ईस्टर है। महाराष्ट्र पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वो किसी भी तरह के आयोजन से पहले पुलिस की अनुमति लें साथ ही ये भी कहा है कि किसी भी आयोजन को शांतिपूर्वक संपन्न करें।
पुलिस ने लोगों से कानून ना तोड़ने और ध्वनि प्रदूषण से जुड़े नियमों का पालन करने को कहा है। गौरतलब है कि 10 अप्रैल को राम नवमी के मौके पर देश के कई राज्यों जैसे गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और झारखंड में सांप्रदायिक झड़प देखने को मिली थी। इसके अलावा दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में भी राम नवमी के दिन दो संगठनों के बीच राम नवमी के दिन इफ्तार पार्टी में मांस खाने को लेकर हिंसक झड़प हुई थी।