नुपुर शर्मा की आपत्तिजनक वीडियो को कश्मीर के यूट्यूबर ने किया डिलीट, माफी मांगी

श्रीनगर
कश्मीर के यूट्यूबर फैजल वानी ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा का एक वीडियो बनाया था जिसके लिए शनिवार को माफी मांगी है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने आज सुबह ग्राफिक वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया और यूट्यूबर फैजल वानी के खिलाफ FIR दर्ज की है। दरअसल इस वीडियो में नुपुर शर्मा का पुतला है जिसका सिर धड़ से अलग करते हुए दिखाया गया। यूट्यूबर फैजल वानी (Faisal Wani) ने आज माफी मांगते हुए कहा, 'कल मैंने नुपुर शर्मा का VFX वीडियो बनाया जो समूचे भारत में वायरल हो गया। और मेरे जैसा निर्दोष इंसान विवादों में फंस गया।'
माफी वाले वीडियो को वायरल करने की गुजारिश
माफी वाले वीडियो में वानी ने कहा है कि किसी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं थी। यूट्यूबर ने आगे स्पष्टीकरण दिया कि उन्होंने अपने चैनल पर पोस्ट किए गए आरिजिनल वीडियो को डिलीट कर दिया। अपने इस माफीनामा में वानी ने अपील की है, 'जिस तरह आप मेरे अन्य वीडियो को लाइक करते हैं और वायरल करते हैं उसी तरह इसे भी शेयर कर वायरल कर दीजिए। इससे लोगों को पता चल जाएगा कि मैं अपने किए की माफी चाहता हूं।'
ये है पूरा मामला
इस महीने के शुरुआत में BJP ने नुपुर शर्मा और दिल्ली BJP की मीडिया यूनिट से नवीन जिंदल को को सस्पेंड कर दिया था। दरअसल इन्होंने पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था। देश के कई हिस्सों में इसे लेकर शुक्रवार को काफी बवाल हुआ। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल के शहरों में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन और हिंसा शुरू हो गई थी। इससे पहले खाड़ी देशों ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई थी और माफी मांगने को कहा था। इसके अलावा भारत में निर्मित सामानों का भी बहिष्कार किया था। विभिन्न राज्यों में नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कई एफआइआर दर्ज किए गए।