देश

24 घंटों में मई 2020 के बाद सबसे कम केस दर्ज, 2503 नए मामले

नई दिल्ली 

देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति काबू में नजर आ रही है, पिछले 24 घंटों में 3614 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 12 मई 2020 के बाद पहली बार एक दिन में कोविड-19 के सबसे कम मामले आए हैं. इसी के साथ देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 40 हजार 559 हो गई और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 29 लाख 87 हजार 875 हो गई. मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 89 और मरीजों की मौत होने से देश में कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5 लाख 15 हजार 803 हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों के मुकाबले उपचाराधीन मरीजों की संख्या केवल 0.09 फीसदी है जबकि नेशनल लेवल पर कोविड-19 से ठीक होने की दर में भी और सुधार हुआ है और यह 98.71 प्रतिशत तक पहुंच गई है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या में 1660 की कमी आई है. 

आंकड़ों के मुताबिक 12 मई 2020 को 3,604 नए मामले सामने आए थे,उसके बाद ये एक दिन में सबसे कम मामले हैं. मंत्रालय ने बताया कि अबतक 4 करोड़ 24 लाख 31 हजार 513 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्युदर 1.2 फीसदी है.इस बीच, देश में अबतक कोविड-19 टीके की 179.91 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं

दिल्ली में 132 नए मामले सामने आए

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को 0.38 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोरोना के 132 नये मामले सामने आए. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,62,934 हो गई. जबकि मृतकों की संख्या 26,141 है.  13 जनवरी को 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद दिल्ली में कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट आई है. दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

अबतक 180 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की 180 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 4 लाख 61 हजार 318 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 180 करोड़ 19 लाख 45 हजार 779 डोज़ दी जा चुकी हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,12,66,554) एहतियाती टीके लगाए गए हैं. देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button