PFI पर लगेगा प्रतिबंध! सरकार इस सप्ताह कर सकती है बड़ी घोषणा
नई दिल्ली
रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद भारत सरकार सतर्क है। खबर है कि सरकार जल्द ही पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगा सकती है। हालांकि, इस इस्लामी संगठन पर कई राज्यों में प्रतिबंध है, लेकिन सरकार अब केंद्रीय अधिसूचना के जरिए संगठन पर बैन लगाने की तैयारी कर रही है। खास बात है कि PFI पर ही रामनवमी के दौरान भारत के कई हिस्सों में हिंसा और सांप्रदायिक तनाव फैलाने के आरोप लग रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने कहा कि सरकार PFI पर प्रतिबंध लगाने का फैसला इस सप्ताह ले सकती है। सूत्रों ने कहा कि प्रतिबंध लगाने को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है और जल्द ही अधिसूचना जारी हो सकती है।
कुछ दिनों पहले ही गोवा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा की खबरें सामने आई थी। एमपी बीजेपी प्रमुख वीडी शर्मा ने आरोप लगाए थे कि PFI ने खरगौन में आगजनी और पत्थरबाजी के लिए फंड जुटाया था। हिंसा के बाद खरगौन में कर्फ्यू लागू किया गया था। वहीं, इसके बाद प्रदेश सरकार ने हिंसा करने वालों के घर तोड़ने की कार्रवाई की थी। बातचीत में भाजपा युवा मोर्चा के प्रमुख तेजस्वी सूर्या ने PFI पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने के आरोप लगाए थे। कांग्रेस शासित राज्य के राजस्थान स्थित करौली में पथराव वाले स्थल पर जाने से रोके जाने पर सूर्या ने कहा था, 'PFI की तरह हमारे हाथ में हथियार या पत्थर नहीं है। हम न्याय यात्रा निकालना चाहते हैं और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करना चाहते हैं।'