PM मोदी ने ICRISAT की 50वीं वर्षगांठ का किया शुभारंभ, कहा- अगले 25 साल संस्थान के लिए अहम
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को हैदराबाद के पाटनचेरु में ‘इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स’(ICRISAT) परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने ICRISAT की 50वीं वर्षगांठ का शुभारंभ किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने ICRISAT परिसर में एक प्रदर्शनी अवलोकन किया। इस कार्यक्रम में तेलंगाना के गवर्नर तमिलिसाई सुंदरराजन और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहें। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आपके पास 5 दशकों का अनुभव है। इन 5 दशकों में आपने भारत सहित दुनिया के एक बड़े हिस्से में कृषि क्षेत्र की मदद की है। आपकी रिसर्च, आपकी टेक्नॉलॉजी ने मुश्किल परिस्थितियों में खेती को आसान और सस्टेनेबल बनाया है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जैसे भारत ने अगले 25 सालों के लिए नए लक्ष्य बनाए हैं, उनपर काम करना शुरू कर दिया है। वैसे ही अगले 25 साल ICRISAT के लिए भी उतने ही अहम है। संबोधन से पहले प्रधानमंत्री ने ICRISAT के स्वर्ण जयंती समारोह में ICRISAT के विशेष लोगो और स्मारक डाक टिकट को लॉन्च किया। उन्होंने 'क्लाइमेट चेंज रिसर्च फैसिलिटी ऑन प्लांट प्रोटेक्शन' का उद्घाटन भी किया।
वहीं, इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह आज़ादी के अमृत महोत्सव का वर्ष है। ICRISAT के भी 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं। ये हमें प्रेरणा प्रदान करने वाले अवसर हैं, हमारे संकल्प को पूर्ण करने का समय है और आने वाले 25 वर्षों के लिए नए संकल्प लेकर चलने का समय है।
'स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी' का अनावरण करेंगे मोदी
बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव शनिवार को यहां हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के दौरान अनुपस्थित रहे। मोदी 11वीं सदी के संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में 'स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी' राष्ट्र को समर्पित करने यहां पहुंचे।