देश

दिल्ली और मुंबई में प्रदूषण से हालात दिन ब दिन खराब 

नई दिल्ली ।  प्रदूषण को लेकर आई एक रिपोर्ट में जहां मुंबई में प्रदूषण के स्तर को चिंताजनक बताया गया है वहीं दिल्ली में प्रदूषण से हालात बदतर बताए गए हैं। हालांकि, प्रदूषण के स्तर को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि काफी लंबे अर्से के बाद दिल्ली विश्व के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर की सूची से बाहर है। ये बात और है कि ऐसा सिर्फ एक दिन हुआ था। इस दिन तेज हवा की वजह से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम हो गया था। बता दें कि प्रदूषण को लेकर आई यह रिपोर्ट स्विस की एक संस्था द्वारा जारी की गई है। यह संस्था प्रदूषण को लेकर आंकड़ों को समय-समय पर अपडेट करती रहती है। 
इस रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में प्रदूषण का स्तर हर बीतते दिन के साथ खराब ही होता जा रहा है। मुंबई को लेकर आए आंकड़े बेहत चिंताजनक हैं। प्रदूषण को लेकर सामने आए डेटा से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी का प्रदूषण स्तर मुंबई के स्तर से लगातार दोगुना रहा है।
यह रिपोर्ट पीएम  2.5 प्रदूषक स्तरों के माप पर आधारित है। सूक्ष्म और घातक कण पदार्थ पीएम मानव शरीर की सुरक्षा को मात दे सकता है। यह फेंफड़ों और शरीर के अन्य अंगों में गहराई तक समा जाने की क्षमता रखता है।
प्रदूषण को लेकर आए इस नए डेटा से पता चलता है कि दिल्ली में वर्ष 2022 की तुलना में प्रदूषण का स्तर मुंबई से भी अधिक है। खास तौर पर बात अगर नवंबर और दिसंबर के महीने की करें तो। इसी महीने यहां प्रदूषण का स्तर दिल्ली से भी ज्यादा था।
और ये सिर्फ कुछ महीनों की बात नहीं है। बीते चार सालों में पीएम 2.5 दिल्ली में औसतन 95 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा है, जबकि मुंबई में यह 45 रहा था। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button