देश

हरियाणा सरकार का 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पर यू-टर्न, वापस लिया फैसला

भिवानी
हरियाणा सरकार ने पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं कराने के अपने फैसले पर यू-टर्न ले लिया है। अब यह परीक्षाएं पूर्व की तरह ही कराई जाएंगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने बताया कि राज्य में इस बार पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी बल्कि जिला स्‍तर पर ही इम्तिहान लिया जाएगा।  जगबीर सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य सरकार ने 18 जनवरी 2022 को जारी आदेश वापस ले लिया है जिसमें पांचवी और आठवीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन का निर्देश दिया गया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अदालत में एक याचिका दायर की गई थी और 24 जनवरी को महाधिवक्ता ने अदालत में दिए अपने जवाब में कहा था कि इस बार पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी और ये इम्तिहान हर बार की तरह ही होंगे। हाल में शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल ने कहा था कि हरियाणा सरकार ने पांचवीं और आठवीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा प्रणाली लागू की है। बता दें कि, कोरोना के कारण बंद चल रहे राज्य के 10वीं क्लास से ऊपर के सभी स्कूलों और कॉलेजों को हरियाणा सरकार ने 1 फरवरी से खोलने की अनुमति दे दी है। शुक्रवार को जारी आदेश कहा गया कि निजी और सरकारी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, स्कूलों (कक्षा 10 से 12 के लिए), पॉलिटेक्निक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, कोचिंग संस्थानों, पुस्तकालयों, प्रशिक्षण संस्थानों को एक फरवरी से प्रत्यक्ष कक्षाओं के लिए खोलने की अनुमति है। हालांकि, सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिया कि वे छात्रों को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगवाने की सलाह दें।

हरियाणा में कोरोना के 4630 नए मामले, 19 मौतें
हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 4630 नए मामले आए जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 937606 हो गई। इनमें ओमिक्रॉन के 307 मामले शामिल हैं। कुल संक्रमितों में से 895339 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के 31988 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 19 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10256 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कुल कोरोना संक्रमण दर 15.44 प्रतिशत, रिकवरी दर 95.49 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है। राज्य के गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जहां आज 1545, फरीदाबाद 407, हिसार 239, सोनीपत 246, करनाल 215, पानीपत 151, पंचकूला 359, अम्बाला 202, सिरसा 85, रोहतक 184, यमुनानगर 104, भिवानी 168, कुरुक्षेत्र 108, महेंद्रगढ़ 174, जींद 35, रेवाड़ी 87, झज्जर 52, फतेहाबाद 114, कैथल 47, पलवल 47, चरखी दादरी 18 और नूंह में कोरोना के 43 मामले आए। राज्य के गुरुग्राम, हिसार,पानीपत, पंचकूला तीन-तीन, कुरुक्षेत्र दो तथा फरीदाबाद, करनाल, सिरसा, यमुनानगर और कैथल में एक-एक मरीज ने आज दम तोड़ दिया, जिससे कोरोना से मृतकों की संख्या अब 10256 पहुंच गई है। राज्य में अब तक कुल 39088763 कोविड वैक्सीन दी जा चुकी हैं। इनमें 22415037 लोगों को पहली तथा 16541028 को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Výzva nájsť líšku za 15 sekúnd: tajemství, které zvládne Ako účinne odstrániť hrdzu z kovu: 3 overené prostriedky Géniusovská hádanka: