राजस्थान में सोमवार से वीकेंड कर्फ्यू खत्म, एक फरवरी से खुलेंगे 10वीं-12वीं के स्कूल
जयपुर
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का असर कम होने के साथ ही पाबंदियां भी हटने लगी हैं। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने शुक्रवार को कोरोना महामारी को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। अब प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू सोमवार से समाप्त हो जाएगा। एक फरवरी से प्रदेशभर में दसवीं और बारहवीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन 31 जनवरी से लागू होगी।
नई गाइडलाइन में छूट का दायरा बढ़ाया गया है। वीकेंड कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया, मगर रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था यथावत रहेगी। राजस्थान में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने के साथ ही बाजारों के खुलने का समय रात आठ बजे से 11 बजे तक कर दिया गया है। एक फरवरी से विद्यार्थियों के लिए स्कूल भी फिर से खोले जाएंगे। 10वीं से 12वीं तक के छात्र अपने परिजनों की अनुमति लेकर एक फरवरी से स्कूल जा सकेंगे।
सार्वजनिक समारोह, खेलकूद, मनोरंजन, सभा रैली, धरना, प्रदर्शन, जुलूस में अधिकतम सौ लोगों को अनुमति दी गई है। फरवरी में उर्स, मरू महोत्सव का कोरोना गाइडलाइन की पालना के तहत आयोजन किया जा सकेगा।