देश

पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 1,94,720 मरीज मिले, 442 लोगों की मौत

नई दिल्ली
देश में कोरोना वायरस की रफ्तार फिलहाल कम होती हुई नजर नहीं आ रही है और एक दिन के अंदर ही संक्रमण के नए मामलों में करीब 16 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को नए आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 1,94,720 मरीज मिले हैं, जबकि 442 लोगों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले मंगलवार को कोरोना वायरस के नए मरीजों का आंकड़ा 1,68,063 था। इसके अलावा बीते एक दिन में कोरोना वायरस के 60,405 मरीज ठीक हुए हैं और एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 9,55,319 हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Nejlepší letní dieta a ochrana srdce pro hubnutí Co dělat, Tři možnosti použití do řízku místo chleba: Co lze použít