आचार संहिता का पालन कराने अफसरों ने भी संभाला मैदान
सीहोर। जिले के बुधनी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर इस समय आचार संहिता प्रभावशील है। चुनावी मुकाबले के लिए यहां भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है तो वहीं आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन करने के लिए अधिकारियों ने मैदान संभाल रखा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर बुधनी विधानसभा में अलग-अलग दल बनाकर नजर रखी जा रही है। एसडीएम बुधनी दिनेश सिंह तोमर के नेतृत्व में रेहटी तहसीलदार भूपेंद्र कैलासिया, नायब तहसीलदार युग विजय सिंह यादव सहित अन्य अमला भी आचार संहिता का पालन कराने मैदान में हैं। यहां बता दें कि बुधनी में नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है तो वहीं नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। यहां मतदान 13 नवंबर को एवं मतगणना 23 नबंवर को होगी। बुधनी उपचुनाव में 1597 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 45 सेक्टर ऑफिसर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और 45 सेक्टर अधिकारी पुलिस सहित 5 फ्लाइंग स्कवॉड दल भी बनाए गए हैं। यहां पर 363 मतदान केन्द्र पर वोटिंग होगी।