Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

बुदनी पर लगे चोरी के गंभीर आरोप!

सीहोर। जिले में स्थित शीप-कोलार परियोजना गंभीर विवादों के केंद्र में आ गई है। इछावर विधानसभा क्षेत्र की पेयजल और सिंचाई आवश्यकताओं के लिए आरक्षित इस बांध के पानी को अवैध रूप से बुदनी विधानसभा क्षेत्र के खेतों तक पहुंचाने और इसमें रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं।
इछावर के स्थानीय किसानों ने खुलेआम जल संसाधन विभाग के एसडीओ पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। किसानों का दावा है कि एसडीओ ने बुदनी विधानसभा क्षेत्र के किसानों को अवैध रूप से पानी उपलब्ध कराने के लिए मोटी रकम वसूली है।
वीडियो वायरल कर बताई स्थिति
स्थानीय किसानों ने एक वीडियो वायरल कर पूरी स्थिति को सार्वजनिक किया है। किसानों के अनुसार शीप कोलार बांध के कैचमेंट एरिया से 25 से 30 अवैध पाइपों के माध्यम से नसरुल्लागंज और बुदनी विधानसभा क्षेत्र के खेतों तक पानी पहुंचाया जा रहा है। इन पाइपों को सायफन का इस्तेमाल करके लगाया गया है, जो जल संसाधन नियमों का सीधा उल्लंघन है। नियमानुसार आरक्षित पानी को कैचमेंट एरिया के बाहर इस तरह से नहीं दिया जा सकता।
साहब को दिए हैं पैसे
वायरल वीडियो में इछावर के किसानों ने बताया कि बुदनी के किसानों ने खुद यह दावा किया है कि उन्होंने साहब को बहुत पैसा दिया है, जिसके बाद उन्हें यह अवैध सुविधा मिल रही है। यह स्थिति तब है जब इछावर विधानसभा के किसान खुद सिंचाई के लिए पानी की एक बूंद को तरस रहे हैं।
गर्मियों में गहराएगा पेयजल संकट
ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि आरक्षित जल भंडार के लगातार अवैध रूप से बुदनी विधानसभा क्षेत्र में भेजे जाने के कारण गर्मियों के दिनों में इछावर में गंभीर पेयजल संकट गहराएगा। स्थानीय निवासियों ने सवाल उठाया है कि क्या सरकारी अधिकारी नियमों को ताक पर रखकर यह गोरखधंधा चला रहे हैं। उन्होंने प्रशासन और जल संसाधन विभाग से इन गंभीर आरोपों पर तत्काल संज्ञान लेने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि इछावर क्षेत्र के नागरिकों के पेयजल के अधिकार को सुरक्षित रखा जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button