मार्किट में आ गए है AC शूज , अभी खरीद
भारत में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर चला गया है. ऐसे में लोगों ने घरों में AC-कूलर निकाल लिए हैं. गर्मी में ऐसा तो मुमकिन नहीं है कि बाहर ही न निकलें और घर में AC की हवा लेते रहें. काम के लिए तो बाहर निकलना ही पड़ता है और गर्मी में घूमना पड़ता है. जूते पहनने पर खूब पसीना आता है और स्लीपर पहनने पर पैर काफी जलते हैं. आज हम आपको ऐसे शूज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें पंखे लगे हैं. गर्मी में घूमने पर भी आपके पैरों को AC जैसी ठंडक मिलेगी.
मार्केट में आ गए पंखे वाले शूज
बता दें, इन जूतों को जापान में लॉन्च किया गया है. जापान की ई-कॉमर्स वेबसाइट Chiyoda पर यह शूज अवेलेबल हैं. इन शूज को लोग धड़ल्ले से खरीद रहे हैं. यह शूज जापान में काफी डिमांड में है. इन शूज को 'USB Foot Cooler' कहा जाता है. जापान में तैयार हुए यह शूज हर जगह चर्चा में हैं.
जूते पहनने पर भी नहीं आएगा पसीना
जूतों को देखकर बिल्कुल नहीं लगता है कि इसमें पंखे लगाए गए हैं. तपती गर्मी में जूतों को पहनने पर भी न पसीना आएगा और न आवाज आएगी. शूज पहनने पर आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा. यह शूज बारिश, पानी या फिर स्वीमिंग करते वक्त नहीं पहनने जा सकते हैं. पानी में शूज में लगे पंखे खराब हो सकते हैं.
इतनी है कीमत
जैसा की ऊपर बताया गया है कि शूज को जापान की ई-कॉमर्स वेबसाइट Chiyoda से खरीदा जा सकता है. जापान में इन शूज की कीमत 7,245 yen (4,414 रुपये) है. आपको यह शूज भले ही स्टाइलिश न लगे लेकिन गर्मी में पसीना न आने की गारंटी है. शूज काफी कंफर्टेबल और इजी टू यूज हैं.