विशेष पर्वों, आयोजनोें में अनुपस्थित रहे तो होगी कार्रवाई
- कलेक्टर प्रवीण सिंह ने टीएल बैठक में दिए निर्देेश

सीहोर। जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियोें कोे निर्देेश दिए हैं कि यदि वे कोई विशेष पर्वों या आयोेजनोें में अनुपस्थित रहे तोे उन पर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने टीएल बैठक में लाडली बहना योजना, गेेहूं उपार्जन सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर अधिकारियों को दिशा-निर्देेश दिए एवं जानकारियां लीं। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, सीएम मॉनिट तथा लंबित आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि वर्तमान में लाडली बहना योजना के पंजीयन का कार्य प्राथमिकता पर चल रहा है। उन्होंने जनपदवार एवं नगरीय निकायवार लाडली बहना योजना की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना का लाभ सभी पात्र महिलाओं को मिले और कोई भी महिला इस योजना से वंचित न रहे, इसके लिए सभी ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय वार्डों में कैम्प लगाकर महिलाओं के आवेदन फार्म भरवाए जा रहे हैं। इन कैम्प में जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे अपने कार्य में लापरवाही न करें और पूरी गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कैम्प में अनुपस्थित पाई जाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन काटने के महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं।
सभी नागरिकों की ई-केवाइसी सुनिश्चित हो-
कलेक्टर ने कहा कि जिले में सभी नागरिकों की समग्र पोर्टल पर ई-केवाइसी सुनिश्चित की जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि अभी तक जिले के 238000 नागरिकों की ई-केवाइसी का कार्य किया जा चुका है। उन्होंने नागरिकों के ई-केवाइसी का 80 प्रतिशत कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी विभागों को सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए वन विभाग से भूमि आबंटन की कार्यवाही तेजी से करने के संबंधित अधिकारियों निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विशेष पर्व तथा महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के दौरान जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है, उनके अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन काटा जाए तथा कड़ी कार्रवाई की जाए। बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की समीक्षा की।
नसरूल्लागंज गौरव दिवस के आयोजन संबंधी निर्देश-
नसरूल्लागंज का गौरव दिवस दो अप्रैल को मनाया जाएगा। गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने गौरव दिवस पर सभी विभागों को हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी तथा विभागीय योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान रोड शो में शामिल होंगे। रोड शो के दौरान मुख्य मार्ग पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उपार्जन केन्द्रों का अधिकारी नियमित करें निरीक्षण-
बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि समर्थन मूल्य पर किसानों से उपार्जन का कार्य प्रारंभ हो गया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अपनी उपज लेकर उपार्जन केन्द्र आने वाले किसानों को किसी प्रकार असुविधा न हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्र पर तौल कांटे, पर्याप्त मात्रा में बारदाने की उपलब्धता, किसानों के लिए बैठक व्यवस्था, छायादार स्थल तथा पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि उपार्जित फसल का परिवहन एवं भंडारण समय पर किया जाए। साथ ही उन्होंने किसानों को फसल का भुगतान भी समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि उपार्जन में प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
लाडली बहना योजना कैम्प में हितग्राहियों के खाते खोले जाएं-
बैठक में कलेक्टर ने पोस्ट ऑफिस अधीक्षक को लाडली बहना योजना के पंजीयन के लिए लगाए जाने वाले कैम्पों में हितग्राहियों के खाते खोलने के लिए कहा। उन्होंने डाकघर अधीक्षक को महिला बाल विकास अधिकारी से समन्वय कर कैम्प में हितग्राहियों के खाते खोले जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान डाकघर अधीक्षक द्वारा डाकघर में हितग्राहियों के खाते खोलने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में डीएफओ अनुपम सहाय, अपर कलेक्टर ब्रजेश सक्सेना, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, वंदना राजपूत, एसडीएम अमन मिश्रा, विष्णु यादव सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।