Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर पुलिस की सक्रियता, किए खुलासे, बांटी खुशियां…

- एसपी में गुम हुए मोबाइल फोन उनके स्वामियों को लौटाए, रेहटी पुलिस ने चोरी गया इंजन एवं दो नाबालिक बालकों को खोजा

सीहोर। कहते हैं कि जब कोई चीज दिल के करीब हो और कहीं गुम जाए तो सबसे ज्यादा तकलीफ होती है, लेकिन सीहोर जिला पुलिस की सक्रियता से लोगों की तकलीफें तो दूर हो ही रही हैं उन्हें खुशियां भी मिल रही हैं। दरअसल जिले में लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में मुहिम चलाई जा रही है। इसी को लेकर जहां सीहोर पुलिस ने कई लोगों के चोरी हुए मोबाइल लौटाकर उन्हें खुशियां दी हैं तो वहीं उनके चोरी हो रहे सामान को भी बरामद करके खुशियां दोगुनी की जा रही है। इधर रेहटी थाना पुलिस ने भी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में किस्ती में लगे इंजन की चोरी का खुलासा 24 घंटे में करके आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पिछले दिनों रेहटी थाना पुलिस ने दो नाबालिग बालकों को भी खोजकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया था।

चोरी के 24 घंटे में किया खुलासा, पकड़ाया आरोपी-
फरियादी मोहन पिता सुगनलाल केवट उम्र 45 साल निवासी भिलाडिया थाना शिवपुर जिला नर्मदापुरम ने रेहटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी किस्ती ग्राम आम्बाजदीद घाट पर थी, जिसमें 270 होंडा कम्पनी का इंजन लगा था। उसने नाव को पिछले दिनों रात्रि करीब 12 बजे नर्मदा नदी आम्बाजदीद घाट पर बांधकर अपने घर भिलाड़िया आ गया। दूसरे दिन सुबह 10 बजे जब पहुंचकर किस्ती पर गया तो वहां पर इंजन गायब था। इस मामले में रेहटी पुलिस ने अपराध क्रमांक 385/24 धारा 303(2) बीएनएस का मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। इसके लिए एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। प्रकरण में मुखबिर सूचना के द्वारा संदेही आनंद मालवीय से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी राजकुमार एवं लक्ष्मण कीर के साथ मिलकर चोरी करना बताया। टीम द्वारा चोरी गया इंजन कीमत करीब 65 हजार रूपए जप्त कर आरोपी आनंद पिता परसराम जाति मालवीय उम्र 26 साल निवासी छिंदगांव काछी थाना भैरुंदा जिला सीहोर को गिरफ्तार कर लिया है। 2 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी सउनि राजेश यादव, फूलसिंह, जयनारायण, विकास नागर, प्रवीण की सराहनीय भूमिका रही। इससे पहले रेहटी पुलिस ने 2 नाबालिक बालकों को 10 घंटे के अंदर बरामद करके परिजनों के सुपुर्द किया था। फरियादी रूपसिंह पिता बिलरसिंह बारेला उम्र 28 साल पाटतलाई थाना रेहटी जिला सीहोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 22 जुलाई 24 को सुबह उसका नाबालिक लड़का किसन बारेला उम्र 11 वर्ष एवं किसन का दोस्त सतीश पिता दिनेश बारेला उम्र 11 वर्ष स्कूल चकल्दी जाने हेतु घर से निकले थे, जो शाम तक वापस घर नहीं आए। दोनों नाबालिक बालकों को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 383/24 धारा 137(2) बीएनएस का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम ने उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान संभावित स्थानों में तलाश कर दोनों नाबालिक बालकों को ग्राम चकल्दी से बरामद कर परिवारजनों को सुपुर्द कर दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी सउनि श्यामलाल वर्मा, सुमेरसिंह उइके रामूलाल उइके, लवकेश जाट, प्रवीण सोलंकी, आमीन शाह की सराहनीय भूमिका रही।

एसपी मयंक अवस्थी ने लौटाए चोरी हुए 151 मोबाइल फोन, लौटी मुस्कान-
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में सीहोर पुलिस के प्रयासों से कुल 151 कीमत करीब 15 लाख रूपए से अधिक के गुम एवं चोरी हुए मोबाइलों को खोजकर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया। जब लोगों को उनके गुमे हुए मोबाइल सौंपे गए तो उनके चेहरों पर खुशियां लौट आई और सभी ने सीहोर पुलिस के इस प्रयास की जमकर सराहना की। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा जिले की सायबर सेल टीम को कार्यालय में प्राप्त आवेदनों के आधार पर गुम मोबाइलों को खोजे जाने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशानुसार पुलिस सायबर सेल टीम द्वारा गुमे हुए मोबाइलों के बारे में जानकारी एकत्रित की गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर सायबर सेल टीम द्वारा संबंधित थानों को जानकारी साझा करते हुए थानो में पदस्थ पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की मदद से गुमे हुए कुल 151 मोबाइल कीमती करीबन 15 लाख रूपए के खोजने में सफलता प्राप्त की है। खोजे गए मोबाइल पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा पिछले दिनों मोबाइल स्वामियों को वितरित किए गए। इस अवसर पर सीहोर एएसपी गीतेश गर्ग, रक्षित निरीक्षक उपेंद्र यादव एवं सायबर सेल टीम उपस्थित रही। गुम हुए मोबाइलों को खोजने में पुलिस सायबर सेल टीम सीहोर कार्यवाहक प्रधान सुशील साल्वे, शैलेन्द्र राजपूत, विकास चौरसिया, विवेक प्रताप सिंह, अभिषेक चौहान, योगेश डी नाईक एवं सीहोर जिले के थानों में पदस्थ पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है। 151 मोबाइल खोजे जाने पर पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम की प्रशंसा की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Jak mohou mořské řasy prospívat vašemu zdraví: 10