आदिगौड़ बावीसा ब्राह्मण समाज केंद्रीय चुनाव: प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर, चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत
9 मार्च को होगा मतदान, 34 शाखाओं के 246 प्रतिनिधि चुनेंगे समाज का अध्यक्ष और महामंत्री, 3 प्रत्याशी अध्यक्ष और 3 प्रत्याशी महामंत्री पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे

सुमित शर्मा
आदिगौड़ बावीसा ब्राह्मण समाज केंद्रीय समिति के चुनाव को लेकर इस समय चुनावी माहौल पूरी तरह से गर्माया हुआ है। समाज के चुनाव मैदान में इस समय 3 प्रत्याशी अध्यक्ष एवं 3 प्रत्याशी महामंत्री पद के लिए प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। इस समय प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है। यही कारण है कि सभी अपनी-अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं। लगातार शाखाओं में जाकर अपने समर्थन में वोट मांग रहे हैं। उल्लेखनीय है कि आदिगौड़ बावीसा ब्राह्मण समाज केंद्रीय चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु सुनील गोटू शुक्ला धार, विनोद हरिशंकर तिवारी भोपाल एवं मनोज मदनलाल व्यास इंदौर से मैदान में हैं तो वहीं महामंत्री पद के लिए धर्मेंद्र मनोहर प्रसाद शास्त्री भोपाल, सुनील कुमार राधेश्याम जोशी उज्जैन एवं महेंद्र मदनलाल दुबे खंडवा चुनाव मैदान में हैं। 9 मार्च को होने वाले मतदान में 34 शाखाओं के 246 प्रतिनिधि अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे एवं समाज का प्रतिनिधि चुनेंगे।
आदिगौड़ बावीसा ब्राह्मण समाज केंद्रीय समिति के संभवतः पहली बार ऐसे चुनाव हो रहे हैं, जिसमें तीन-तीन प्रत्याशी अध्यक्ष एवं महामंत्री पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। इससे पहले समाज में सर्वसम्मति से ही अध्यक्ष एवं महामंत्री पद का चयन होता रहा है, लेकिन इस बार ऐसी स्थिति नहीं बन सकी। इसके कारण चुनाव कराए जा रहे हैं।
सामाजिक कार्यों में ले रहे बढ़-चढ़कर हिस्सा-
चुनाव के दौरान जहां चुनावी मैदान में किला लड़ा रहे प्रत्याशी अपने समर्थन में वोट मांगने के लिए लगातार शाखाओं मेें जा रहे हैं तो वहीं समाज में होने वाले कार्यक्रमों मंगल श्राद्ध, शादियों सहित अन्य आयोजनों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान उनका स्वागत, सत्कार भी किया जा रहा है। सभी शाखाओं में भी चुनाव को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। हर तरफ यही चर्चाएं हो रही हैं कि किसको वोट देना है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि समाज में कौन प्रत्याशी अपनी पकड़ मजबूत बनाकर जीत दर्ज कराता है।
चुनाव में जीत के लिए कई दावे-वादे भी-
आदिगौड़ बावीसा ब्राह्मण समाज केंद्रीय चुनाव के मैदान में उतरे प्रत्याशी जीत के लिए हर तरह के दावे-वादे भी कर रहे हैं। वे समाज के उत्थान, युवाओं को स्वरोजगार, रोजगार, परिचय सम्मेलन जैसे वायदे भी कर रहे हैं तो वहीं समाज को नई दिशा देने की बातें भी की जा रही हैं। हालांकि ये दावे-वादे हमेशा से होते रहे हैं, लेकिन इस दिशा में अब तक ऐसे कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा सके हैं, जिनसे समाज के युवक-युवतियों को कोई लाभ मिला हो। हां यह जरूर कहा जा सकता है कि पद पर बैठकर पदाधिकारियों ने अपने व्यक्तिगत लाभ जरूर लिए हैं।
ये हैं शाखाएं एवं परिवारों की संख्या –
– आष्टा शाखा: परिवारों की संख्या 225
– बड़नगर शाखा: परिवारों की संख्या 28
– बड़वाह शाखा: परिवारोें की संख्या 198
– बाड़ी-बरेली शाखा: परिवारों की संख्या 75
– बेड़िया शाखा: परिवारों की संख्या 141
– भोपाल शाखा: परिवारों की संख्या 633
– ब्यावरा शाखा: परिवारों की संख्या 411
– भैरूंदा-रेहटी शाखा: परिवारों की संख्या 63
– बारां शाखा: परिवारों की संख्या 152
– चाचौड़ा शाखा: 342
– कोटा शाखा: परिवारों की संख्या 328
– देवास शाखा: परिवारों की संख्या 147
– बुरहानपुर शाखा: परिवारों की संख्या 45
– धार शाखा: परिवारों की संख्या 343
– नर्मदापुरम शाखा: परिवारों की संख्या 82
– हरदा शाखा: परिवारों की संख्या 311
– हाटपिपल्या शाखा: परिवारों की संख्या 237
– इंदौर शाखा: परिवारों की संख्या 1238
– जबलपुर शाखा: परिवारों की संख्या 32
– झालावाड़-इकलेरा शाखा: परिवारों की संख्या 138
– खंडवा शाखा: परिवारों की संख्या 157
– खिरकिया शाखा: परिवारों की संख्या 80
– खरगौन शाखा: परिवारों की संख्या 51
– महेश्वर शाखा: परिवारों की संख्या 101
– मुंबई शाखा: परिवारों की संख्या 65
– ओंकारेश्वर शाखा: परिवारों की संख्या 31
– पोलायकलां शाखा: परिवारों की संख्या 224
– सीहोर शाखा: परिवारों की संख्या 269
– सनावद शाखा: परिवारों की संख्या 399
– सिराली शाखा: परिवारों की संख्या 167
– श्योपुर शाखा: परिवारों की संख्या 78
– रावेर शाखा: परिवारों की संख्या 63
– रायपुर शाखा: परिवारों की संख्या 17
– उज्जैन शाखा: परिवारों की संख्या 187
(स्त्रोत : केंद्रीय प्रतिनिधि सदस्यों की सूची 2024-25)