सीहोर। नगर सहित जिलेभर में बन रही अवैध कॉलोनियों को लेकर अब प्रशासन सख्ती के मूड में है। इसकी शुरुआत भी सीहोर नगर की अवैध कॉलोनियों से हो गई है। सीहोर नगर में अब अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जिला प्रशासन का चाबुक चल गया है। ऐसी ही कार्रवाई की दरकार सीहोर जिले के भैरूंदा, रेहटी, बुधनी, आष्टा, इछावर सहित जिलेभर में है, जहां पर धड़ल्ले से अवैध कालोनियां काटकर लोगों को ठगा जा रहा है।
इन 9 कॉलोनाइजर के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई के आदेश –
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सीहोर नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत 9 अवैध कालोनियों के कॉलोनाइजर/भू-स्वामियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इन अवैध कॉलोनाइजर/भू-स्वामियों में कमला देवी पत्नी किशोरी लाल शमशान घाट के पास कस्बा सीहोर क्षेत्रफल 1.093 हेक्टेयर, अनिता राय पत्नी मनोहर राय निवासी कस्बा सीहोर क्षेत्रफल 0.334 हेक्टेयर, नफीस खान आ० मोहम्मद खान निवासी कस्बा सीहोर क्षेत्रफल 0.203 हेक्टेयर, शावेजसिकी आ० खलील अहमद निवासी कस्बा सीहोर क्षेत्रफल 0.405 हेक्टेयर, बनेसिंह आ रामबगस निवासी अल्हादाखेडी क्षेत्रफल 1.091 हेक्टेयर, करण सिंह आ० रामबगस निवासी अल्हादाखेडी क्षेत्रफल 0.663 हेक्टेयर, रतन सिंह आ० उंकारसिंह निवासी दांगी स्टेट सीहोर क्षेत्रफल 0,356 हेक्टेयर, अनीता राठौर आ० संजय राठौर निवासी भोपाल नाका सीहोर क्षेत्रफल 0.815 हेक्टेयर, मोहन, लक्ष्मीनारायण आ० प्रेमचंद निवासी मुरली सीहोर क्षेत्रफल 1.011 हेक्टेयर के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए।
इन 18 कॉलोनाईजर के खिलाफ चल रही है कार्रवाई –
अवैध कालोनियों में प्लाट-मकान नहीं खरीदने की अपील –
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे सस्ते दर पर प्लाट-मकान के लालच में अवैध कालोनियों में प्लाट या मकान नहीं खरीदें। जब भी वे किसी कालोनी में प्लाट या घर खरीदें तो पहले कालोनाईजर का वैधानिक रजिस्ट्रेशन तथा उसके द्वारा जो कालोनी विकसित की जा रही है। उसकी समस्त शासकीय अनुमतियाँ उसके पास हो। नागरिकों से अपील है कि वे जिस कालोनी प्लाट या मकान खरीदना चाहते है उस कालोनी से संबंधित दस्तावेजों की अच्छी तरह जाँच-पड़तल करने बाद ही खरीदने का निर्णय लें। इसके साथ ही यह भी देखें कि रहवासियों के लिए मूलभूत सुविधाएं विकसित की गई हैं या नहीं। कई बार अवैध कालोनियों में मकान बनाकर अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इन नगरों में भी धड़ल्ले से काटी जा रही है कॉलोनियां –
सीहोर जिलेभर में अवैध कॉलोनियों का धंधा जमकर फलफूल रहा है। सीहोर नगर सहित जिले के भैरूंदा, रेहटी, बुधनी, इछावर, आष्टा सहित अन्य नगरीय क्षेत्र में खेती की जमीनों पर बिना किसी अनुमति के कॉलोनियां काटी जा रही हैं। यहां पर लोगों को प्लाट देकर मकान बनाने के नाम पर ठगा जा रहा है। अवैध कॉलोनियों का धंधा स्थानीय नेताओं के संरक्षण में जमकर फलफूल रहा है। इछावर में तो एक कॉलोनाइजर ने नगरीय क्षेत्र की जमीन पर ग्राम पंचायत से अनुमतियां लेकर कॉलोनी काट दी और अब वहां पर निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है, जबकि यह मामला अधिकारियों के संज्ञान में है, लेकिन इसके बाद भी इस कॉलोनी में काम चल रहा है। इसी तरह भैरूंदा, रेहटी में भी अवैध कॉलोनियों की भरमार है, लेकिन यहां पर भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। अब कलेक्टर की सख्ती के बाद उम्मीद है कि यहां पर भी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।