Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का चाबुक, जिलेभर में भी कार्रवाई की दरकार

जिला प्रशासन ने लगाई अवैध कालोनियों में प्लाट, मकान की खरीदी-बिक्री और नामांतरण पर रोक

सीहोर। नगर सहित जिलेभर में बन रही अवैध कॉलोनियों को लेकर अब प्रशासन सख्ती के मूड में है। इसकी शुरुआत भी सीहोर नगर की अवैध कॉलोनियों से हो गई है। सीहोर नगर में अब अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जिला प्रशासन का चाबुक चल गया है। ऐसी ही कार्रवाई की दरकार सीहोर जिले के भैरूंदा, रेहटी, बुधनी, आष्टा, इछावर सहित जिलेभर में है, जहां पर धड़ल्ले से अवैध कालोनियां काटकर लोगों को ठगा जा रहा है।
सीहोर जिले में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। सीहोर नगरीय सीमा में बिना किसी सक्षम अनुमति के विकसित की जा रही 27 अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इन अवैध कालोनियों में प्लाट, मकान की खरीदी-बिक्री और नामान्तरण पर कलेक्टर श्री सिंह ने रोक लगा दी है। इन कॉलोनियां में रहवासियों के लिए मूलभूत सुविधाएं और सक्षम अनुमतियां नहीं है। कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर सीहोर नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत 27 अवैध कॉलोनियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। इनमें 9 अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कलेक्टर प्रवीण सिंह ने दंडात्मक कार्रवाई के आदेश दिए हैं। शेष 18 कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई प्रक्रिया में हैं। इन अवैध कॉलोनियों के खिलाफ मध्यप्रदेश नगर पालिका नियम (कॉलोनी विकास) 22(3) के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले भर में अवैध कॉलोनियां चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

इन 9 कॉलोनाइजर के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई के आदेश –
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सीहोर नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत 9 अवैध कालोनियों के कॉलोनाइजर/भू-स्वामियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इन अवैध कॉलोनाइजर/भू-स्वामियों में कमला देवी पत्नी किशोरी लाल शमशान घाट के पास कस्बा सीहोर क्षेत्रफल 1.093 हेक्टेयर, अनिता राय पत्नी मनोहर राय निवासी कस्बा सीहोर क्षेत्रफल 0.334 हेक्टेयर, नफीस खान आ० मोहम्मद खान निवासी कस्बा सीहोर क्षेत्रफल 0.203 हेक्टेयर, शावेजसिकी आ० खलील अहमद निवासी कस्बा सीहोर क्षेत्रफल 0.405 हेक्टेयर, बनेसिंह आ रामबगस निवासी अल्हादाखेडी क्षेत्रफल 1.091 हेक्टेयर, करण सिंह आ० रामबगस निवासी अल्हादाखेडी क्षेत्रफल 0.663 हेक्टेयर, रतन सिंह आ० उंकारसिंह निवासी दांगी स्टेट सीहोर क्षेत्रफल 0,356 हेक्टेयर, अनीता राठौर आ० संजय राठौर निवासी भोपाल नाका सीहोर क्षेत्रफल 0.815 हेक्टेयर, मोहन, लक्ष्मीनारायण आ० प्रेमचंद निवासी मुरली सीहोर क्षेत्रफल 1.011 हेक्टेयर के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए।

इन 18 कॉलोनाईजर के खिलाफ चल रही है कार्रवाई –
कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर इन 18 कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। श्यामा पंसारी पति विनोद पंसारी ग्वालटोली सीहोर क्षेत्रफल 0.648, हुण्डेत एज्युकेशन सोसायटी द्वारा शरद हुण्डेत क्षेत्रफल 0.263 हेक्टेयर, रजनी राठौर पति पुनीत राठौर क्षेत्रफल 0.263 हेक्टेयर, देवेन्द्र आ० नारायण सिंह निवासी ग्वालटोली सीहोर क्षेत्रफल 0.263 हेक्टेयर, लक्ष्मीनारायण आ० मनीराम निवासी ग्वालटोली सीहोर क्षेत्रफल 0.263 हेक्टेयर, शांता बाई पति गोपीलाल यादव निवासी ग्वालटोली सीहोर 0.726 हेक्टेयर, कलावती पत्नी राजेन्द्र फरेला निवासी फरेला कॉलोनी सीहोर क्षेत्रफल 0.200 हेक्टेयर, रोहित महाजन आ० विजय कुमार महाजन निवासी छावनी सीहोर क्षेत्रफल 0.405 हेक्टेयर, दिनेश राठौर आ० सुखराम राठौर निवासी ग्वालटोली सीहोर 0.890 हेक्टेयर, रोमी आहूजा पति इंद्र कुमार निवासी भोपाल क्षेत्रफल 0.356 हेक्टेयर, राजू सत्येंद्र राठौर आ० जमनास प्रसाद निवासी गंज सीहोर क्षेत्रफल 0.405 हेक्टेयर, रवि यादव आ० बंशीलाल यादव निवासी ग्वालटोली सीहोर क्षेत्रफल 0.607 हेक्टेयर, शांतिदेवी पत्नि घनश्याम दास अग्रवाल निवासी छावनी सीहोर क्षेत्रफल 1.222 हेक्टेयर, रामप्यारी बाईपत्नि लक्ष्मण सिंह निवासी इंग्लिशपुरा सीहोर क्षेत्रफल 0.987 हेक्टेयर, मे०शाहिद आ० सलाम निवासी गाडीअड्डा सीहोर क्षेत्रफल 0.446 हेक्टेयर, देवेन्द्र सिंह चौहान आ० 2.398 हेक्टेयर, चरन सिंह चौहान निवासी देवेन्द्र नगर कॉलोनी सीहोर क्षेत्रफल 2.398 देवेन्द्र सिंह चौहान आ० चरन सिंह चौहान निवासी देवेन्द्र नगर कॉलोनी सीहोर क्षेत्रफल 0.890, लालीमारन आ० हरीश निवासी रातीबड भोपाल 1.841 हेक्टेयर के विरूद्ध कार्रवाई चल रही है।

अवैध कालोनियों में प्लाट-मकान नहीं खरीदने की अपील –
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे सस्ते दर पर प्लाट-मकान के लालच में अवैध कालोनियों में प्लाट या मकान नहीं खरीदें। जब भी वे किसी कालोनी में प्लाट या घर खरीदें तो पहले कालोनाईजर का वैधानिक रजिस्ट्रेशन तथा उसके द्वारा जो कालोनी विकसित की जा रही है। उसकी समस्त शासकीय अनुमतियाँ उसके पास हो। नागरिकों से अपील है कि वे जिस कालोनी प्लाट या मकान खरीदना चाहते है उस कालोनी से संबंधित दस्तावेजों की अच्छी तरह जाँच-पड़तल करने बाद ही खरीदने का निर्णय लें। इसके साथ ही यह भी देखें कि रहवासियों के लिए मूलभूत सुविधाएं विकसित की गई हैं या नहीं। कई बार अवैध कालोनियों में मकान बनाकर अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इन नगरों में भी धड़ल्ले से काटी जा रही है कॉलोनियां –
सीहोर जिलेभर में अवैध कॉलोनियों का धंधा जमकर फलफूल रहा है। सीहोर नगर सहित जिले के भैरूंदा, रेहटी, बुधनी, इछावर, आष्टा सहित अन्य नगरीय क्षेत्र में खेती की जमीनों पर बिना किसी अनुमति के कॉलोनियां काटी जा रही हैं। यहां पर लोगों को प्लाट देकर मकान बनाने के नाम पर ठगा जा रहा है। अवैध कॉलोनियों का धंधा स्थानीय नेताओं के संरक्षण में जमकर फलफूल रहा है। इछावर में तो एक कॉलोनाइजर ने नगरीय क्षेत्र की जमीन पर ग्राम पंचायत से अनुमतियां लेकर कॉलोनी काट दी और अब वहां पर निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है, जबकि यह मामला अधिकारियों के संज्ञान में है, लेकिन इसके बाद भी इस कॉलोनी में काम चल रहा है। इसी तरह भैरूंदा, रेहटी में भी अवैध कॉलोनियों की भरमार है, लेकिन यहां पर भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। अब कलेक्टर की सख्ती के बाद उम्मीद है कि यहां पर भी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Jenius dokáže najít chybu v kresbě za Pouze ti, kteří mají bystrý zrak, Najděte slovo kakao za 8 sekund: Úžasný optický Najděte psa za 10 HÁDANKA: Dokážete Pouze 1 procento lidí s Hádanka pro ty, kteří mají dokonalý zrak: Musíte najít Optický klam: Slovo sova musíte najít za 6