मूंग खरीदी में मनमानी, किसानों ने किया चक्काजाम, एक घंटे बंद रही मुख्य मार्ग पर आवाजाही
- किसान स्लॉट बुक नहीं होने एवं मूंग नहीं लेने से हुए आक्रोशित, प्रशासन की समझाईश के बाद माने
Sumit Sharma
भैरूंदा। समर्थन मूल्य पर चल रही मूंग की खरीदी को लेकर जहां किसान परेशान है तो वहीं अब उनका गुस्सा भी फूट पड़ा है। यही कारण है कि किसानों को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ा और उन्होंने चक्काजाम भी कर दिया। दरअसल सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा की तहसील भैरूंदा, रेहटी एवं बुधनी में मूंग का बड़ा रकबा होता है। यहां पर मूंग की जमकर पैदावार होती है। इस वर्ष यह पैदावार हर वर्ष से ज्यादा हुई है, लेकिन सरकार द्वारा मूंग खरीदी के लिए बनाई गई पॉलिसी किसानों को परेशान करने वाली है। एक तरफ तो किसानों से 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मूंग खरीदी गई तो वहीं किसानों की समय पर मूंग की तुलाई भी नहीं हो पा रही है। किसानों को सर्वेयरों को पैसे देकर मूंग तुलवानी पड़ रही है। बिना पैसे दिए सर्वेयर किसानों की उपज को रिजेक्ट कर रहे हैं। यह धांधली लगभग सभी खरीदी केंद्रों पर की जा रही है। इसमें वेयर हाउस संचालक, समिति, वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के जिम्मेदारों की भी मिलीभगत है। इसी को लेकर अब किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है।
एक घंटे तक किया चक्काजाम, प्रशासन ने खुलवाया – सीहोर जिले की भैरूंदा तहसील के किसानों ने मूंग की तुलाई में मनमानी को लेकर गुरूवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया। भोपाल-इंदौर मुख्य मार्ग पर किसानों ने अपनी ट्रेक्टर-ट्रॉली सड़क पर खड़ी करके चक्काजाम कर दिया। सूचना पर तत्काल प्रशासनिक एवं पुलिस का अमला पहुंचा। इस दौरान किसान नारेबाजी करते रहे। किसानों का आरोप है कि भैरूंदा तहसील में किसानों की मूंग खरीदी में लेटलतीफी हुई और इसके कारण उनके स्लॉट तक बुक नहीं हो सके। अब कहा जा रहा है कि स्लॉट बुक करने का समय निकल चुका है और उनकी मूंग नहीं ली जाएगी। इसी तरह कई खरीदी केंद्रों पर बारदानों का संकट भी आ गया है। इससे किसानों में आक्रोश है और उन्होंने चक्काजाम कर दिया।
व्यापारियों की मूंग भर दी, अब किसानों को किया जा रहा परेशान – किसानों का यह भी आरोप है कि भैरूंदा के खरीदी केंद्रों पर पहले ही व्यापारियों का मूंग भर दिया गया है, इसलिए किसानों की मूंग लेने में ये अड़ंगे लगाए जा रहे हैं। मूंग खरीदी से पहले ही व्यापारियों की मूंग को वेयर हाउसों में रखवा दिया गया है और अब इस मूंग को किसानों के पंजीयनों पर चढ़ा दिया जाएगा। किसानों का आरोप है कि यह धांधली हर वर्ष बड़े पैमाने पर की जाती है, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। इस वर्ष भी किसानों की मूंग लेने में अड़ंगे लगाए जा रहे हैं, क्योंकि व्यापारियों का स्टॉक पहले ही वेयर हाउसों में रखवा दिया गया है।
सड़क के दोनों तरफ लग गई वाहनों की लंबी कतारें – भोपाल-इंदौर मुख्य मार्ग पर मेहरूगांव नहर के पास किसानों ने चक्काजाम कर दिया। किसानों ने अपनी ट्रेक्टर-ट्रॉली सड़क पर खड़ी कर दी। इसके कारण दोनों तरफ सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब एक घंटे तक किसानों ने सड़क को जाम कर रखा। चक्काजाम की सूचना पर तत्काल प्रशासनिक एवं पुलिस अमला पहुंचा एवं किसानों को समझाईश दी, लेकिन किसान इस बात पर अड़े रहे कि पहले उनकी मूंग की स्लॉट बुक कराई जाए एवं उनकी उपज तुलवाई जाए। इसके बाद ही वे चक्काजाम खत्म करेंगे। थाना प्रभारी घनश्याम दांगी लगातार किसानों को समझाईश देते रहे, लेकिन वे नहीं मानें। बाद में भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी भी पहुंचे और उन्होंने भी किसानों को समझाईश दी। हालांकि बाद में किसान आश्वासन के माने और चक्काजाम खत्म किया।
इनका कहना है-
समर्थन मूल्य पर चल रही मूंग खरीदी के दौरान कई खरीदी सेंटरों पर बारदानों का संकट आ गया है तो वहीं अब किसानों की स्लॉट बुकिंग नहीं हो पा रही है। इसके कारण किसानों ने चक्काजाम कर दिया था। किसानों को समझाईश दी गई है एवं जिन किसानों के स्लॉट बुक हैं सभी से मूंग की उपज खरीदी जाएगी। – मदन सिंह रघुवंशी, एसडीएम, भैरूंदा, जिला-सीहोर