Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

विधानसभा चुनाव : सीहोर जिले में इन अधिकारी-कर्मचारियों को मिली अहम जिम्मेदारी, जानिए कौन क्या करेगा

सीहोर। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा लगातार अधिकारी-कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगाई जा रही है। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लगातार चुनाव कार्यों की मॉनीटरिंग भी की जा रही है। अब जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में वीडियोग्राफी कराने एवं इनका अवलोकन कराने के लिए वीडियो अवलोकन दल बनाया गया है। इसमें अधिकारी-कर्मचारियों को विधानसभा क्षेत्रबार प्रभारी अधिकारी एवं सहयोगी अधिकारी नियुक्ति किया गया है।
156-बुधनी विधानसभा क्षेत्र-
बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लिए वीडियो अवलोकन दल के प्रभारी अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी कोलार परियोजना रेहटी एसएस मैहर एवं इनके सहयोग के लिए अजीत तिवारी उपयंत्री नपा बुधनी, महेश उदयपुरिया, सहायह शिक्षक बुधनी, महेंद्र गौर सहा० शिक्षक बुधनी, कुमारी रानी दांगी सहा.ग्रेड-3 बीईओ बुधनी, संगीता श्रीवास्तवर सहायक डाटा एंट्री आॅपरेटर महिला बाल विकास बुधनी को सहयोगी कर्मचारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है।
157-आष्टा विधानसभा क्षेत्र-
सीहोर जिले के आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिए दल के प्रभारी अधिकारी के रूप में रेशमा भांबोर कनिष्ठ आ० अधिक तहसील कार्यालय आष्टा एवं इनके सहयोग के लिए ममता बुम्हरे, सीएएम नपा, पदमावती मंडलोई पटवारी, सुनीता सिंह पटवारी, सतीश बिरथरे जूड०ए०आ० आष्टा सहयोगी के रूप में कार्य देखेंगे।
158-इछावर विधानसभा क्षेत्र-
इछावर विधानसभा क्षेत्र के लिए दल के प्रभारी अधिकारी के रूप में भगवानसिंह मालवीय एवीएफओ पशु चिकित्सा इछावर एवं इनके सहयोग के लिए स्वाती राठौर, आरएईओ कृषि, उमा पंवार, आरएईओ कृषि, लखनलाल पाठक जूंडा एआॅ, धर्म सिंह वर्मा पटवारी, बनवारी लाल वर्मा पटवारी तहसील इछावर को सहयोगी कर्मचारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है।
159-सीहोर विधानसभा क्षेत्र-
सीहोर विधानसभा क्षेत्र के लिए दल के प्रभारी अधिकारी के रूप में डीआर वर्मा व्याख्याता महिला पॉलिटेक्निक कालेज एवं इनके सहयोग के लिए डॉ. अशोक अहिरवार सहायक प्राध्यापक शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दिलीप सिंह सिसोदिया राजस्व निरीक्षक कलेक्टर नजूल सीहोर सहयोगी कर्मचारी के रूप में कार्य करेंगे। आदेश में कहा गया है कि निर्वाचन कर्त्तव्य पर नियुक्त किए गए अधिकारी, कर्मचारी निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार एवं निर्वाचन आयोग की प्रतिनियुक्ति पर माने जाएंगे एवं गंभीरतापूर्वक अपने कर्त्तव्यों का पालन करेंगे। निर्वाचन संबंधी पदीय कर्त्तव्यों का निर्वहन न करना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय है।

विडियो सर्विलेंस दल के लिए इन्हें बनाया प्रभारी-
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में वीडियो सर्विलेंस दल बनाया गया है। इसमें अधिकारियों, कर्मचारियों को चारों विधानसभा में वीडियो सर्विसलेंस दल प्रभारी अधिकारी एवं सहयोगी अधिकारी नियुक्ति किया गया है। इसी के तहत जारी आदेश में बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लिए वीडियो सर्विलेंस दल के प्रभारी अधिकारी के रूप कमलेश शर्मा उपनिरीक्षक बकतरा एवं सुरेंद्र नारायण भल्लावी निरीक्षक कृषि उपज मंडी शाहगंज एवं इनके सहयोग के लिए बहादुर सिंह चौहान शिक्षक खिडियाकुर्मी, दिलीप सिंह कीर रेउगांव, माधो सिंह जाट शिक्षक, अरूण माहेश्वरी शिक्षक को सहयोगी के रूप में नियुक्ति किया गया है।
आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिए वीडियो सर्विलेंस दल के प्रभारी अधिकारी के रूप में सुरेन्द्र सिंह कुशवाह उपयंत्री कोठरी एवं दीपक कुमार अटेरिया उपयंत्री जावर तथा इनके सहयोग के लिए ओमप्रकाश रोजगार सहायक ग्राम पंचायत जगमालपुर, महेंद्र वर्मा रोजगार सहायक ग्राम पंचायत चाचरसी को सहयोगी के रूप में नियुक्त किया गया है। इछावर के लिए वीडियो सर्विलेंस दल के प्रभारी अधिकारी के रूप ब्लॉक समन्वयक कमलेश शर्मा एवं माखन सिंह पिपलोदिया इछावर इनके सहयोगी के रूप में मनीष उपाध्याय, राजेन्द्र विश्वकर्मा पंचायत सचिव। इसी प्रकार सीहोर के लिए वीडियो सर्विलेंस दल के प्रभारी अधिकारी आरएस तोमर सीडीओ जनपद एवं जीके व्यास लेखापाल नागरिक बैंक, इनके सहयोग के लिए मनीष जैन राजस्व निरीक्षक श्यामपुर, सुनील गिरोठिया, विवेकानंद हाईस्कूल सीहोर को सहयोगी के रूप में नियुक्ति किया गया है। निर्वाचन संबंधी पदीय कर्तव्यों का निर्वहन निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुरूप करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button