Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर
फिर दिखा सलकनपुर में भालू, श्रद्धालुओं में दहशत, व्यापारी भी परेशान
रेहटी। जिले के प्रसिद्ध तीर्थ सलकनपुर स्थित बिजासन धाम पर लगातार भालू की चहलकदमी दिखाई दे रही है। पिछले तीन-चार माह से लगातार भालू रात्रि में यहां पर दिखाई दे रहा है। इससे पहले भालू द्वारा श्रद्धालुओं पर भी हमला किया था, लेकिन इसके बाद भी भालू का अब तक रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। अब गत रात्रि को भी एक भालू खुलेआम मंदिर परिसर में लगे सीसीटीव्ही कैमरों में कैद हुआ है। भालू की लगातार चहलकदम से जहां श्रद्धालुओं में भय का माहौल है तो वहीं यहां के व्यापारी भी भालू के कारण परेशान है। भालू द्वारा रात में व्यापारियों की दुकानों में घुसकर उनका सामान भी नष्ट किया जा रहा है।