Newsनसरुल्लागंजमध्य प्रदेशसीहोर

भैरूंदा पुलिस ने शराबी मोटरसाइकिल चालक पर ठोका 16 हजार 500 रूपए का जुर्माना

भैरूंदा। सीहोर जिले में चुनाव आचार संहिता को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जिले की भैरूंदा पुलिस ने एक शराबी को शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाने पर उस पर 16 हजार 500 रूपए का जुर्माना ठोका है। थाना भैरूंदा अंतर्गत दिनांक 24 अक्टूबर को दशहरा पर्व के दौरान एक मोटरसाइकल का चालक राहुल केवट पिता भावरलाल केवट उम्र 19 वर्ष निवासी सीलकंठ थाना भैरूंदा को तेज गति से लापरवाही पूर्वक लहराते हुए मोटरसाइकिल चलाते पाए जाने पर रोककर चेक किया गया। इस दौरान चालक द्वारा अत्यधिक शराब सेवन करना पाया गया। इसके बाद चालक राहुल केवट का शासकीय अस्पताल में मेडिकल कराया गया एवं मोटरसाइकिल को जप्त कर एक्ट की धारा 185 के अंतर्गत प्रकरण तैयार किया जाकर न्यायालय भैरूंदा में पेश किया गया था। न्यायालय द्वारा 4 नवंबर को मोटरसाइकिल चालक राहुल केवट पर शराब के नशे में वाहन चलाने पर 16 हजार 500 रुपए का जुर्माना ठोका गया। थाना भैरूंदा पुलिस ने आमजन से अपील भी की है कि वाहन चलाते समय किसी भी नशे का सेवन ना करें, यातायात के नियमों का पालन करें।
4गिरफ़्तारी, 6 स्थायी वारंटी भी पकड़े-
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थाने में लंबित गिरफ़्तारी व स्थायी वारंटियों की तामीली हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के पालन में एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी भैरूंदा दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गिरीश दुबे के नेतृत्व में 4 गिरफ्तारी एवं 6 स्थायी वारंटियों को पकड़ा गया। इस दौरान दिनेश जाट, राजेंद्र वर्मा, योगेश कटारे, विपिन जाट की भी अहम भूमिका रही। विशेष मुहीम के तहत रात्रि गस्त में 12 बजे से 5 बजे के मध्य देहात व क़स्बा भैरूंदा में अलग-अलग स्थानों से 4 गिरफ़्तारी व 6 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त वारंटी मारपीट, चेक बाउंस, आर्म्स एक्ट, बलात्संग, जिला बदर उल्लंघन के अपराध में लंबे समय से फरार थे। समस्त वारंटियों को ग्राम छापरी थाना गोपालपुर, ग्राम चिचलाय खुर्द थाना रेहटी, ग्राम सोंठिया थाना भैरूंदा, ग्राम छिदगांव मौजी से टीम द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय भैरूंदा में पेश किया गया।
ये है वारंटी-
– आनंद शर्मा पिता सत्यनारायण शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गोपालपुर
– जगदीश गोंड पिता दयाराम गोंड उम्र 70 वर्ष ग्राम छापरी थाना गोपालपुर
– रामकिशोर उर्फ संतोष पिता जगराम जाट उम्र 42 वर्ष ग्राम छापरी थाना गोपालपुर
– रामेश्वर पिता जगराम जाट उम्र 38 वर्ष ग्राम छापरी थाना गोपालपुर
– मोहम्मद अरसाद पिता हनीफ खान उम्र 25 वर्ष भैरूंदा
– गब्बूलाल पिता दयाराम गोंड उम्र 65 वर्ष ग्राम छापरी थाना गोपालपुर
– जावेद खान पिता नासिर खान उम्र 35 वर्ष ग्राम सोंठिया
– चंदर सिंह पिता पन्नानाथ उम्र 45 वर्ष ग्राम चिचलाय खुर्द थाना रेहटी
– राजेश डागोर पिता श्रीराम डागोर उम्र 51 वर्ष ग्राम छिदगांव मौजी
– आकाश डगर पिताश्री राजेश डागर उम्र 28 वर्ष ग्राम छिदगांव मौजी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button