सोलवी नदी में डूबे परिवार के तीनों सदस्यों के शव बरामद, युवक भी मिला

रेहटी। सीहोर जिले की रेहटी तहसील स्थित ग्राम सुरई के समीप सोलवी नदी में पिकनिक मनाने के दौरान पानी में डूबे परिवार के तीनों सदस्यों के शव बरामद हो गए हैं। रविवार की घटना के बाद सोमवार को सुबह बच्चे का एवं दोपहर में महिला का शव मिला। इसके बाद रेस्क्यू अभियान जारी रहा। सोमवार देर शाम तक अभियान चला, लेकिन युवक का शव बरामद नहीं हो सका। इसके बाद मंगलवार को सुबह 6 बजे से फिर सर्चिंग शुरू की गई एवं सुबह करीब 7 बजे युवक का शव भी झोलियापुर के पास बने पुल से करीब एक किमी दूर मिल गया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि रेहटी तहसील की सोलवी नदी में रविवार को ग्राम मालीबायां निवासी अताउर्रहमान उम्र 40 वर्ष, उनकी धर्मपत्नी रफत उम्र 35 वर्ष, बेटा ओरम उम्र ढाई वर्ष एवं बेटा रिवजर उम्र 10 वर्ष परिवार के अन्य लोगों के साथ में पिकनिक बनाने पहुंचे थे। इस दौरान वे नहाने के लिए सोलवी नदी में उतर गए, तभी तेज बहाव के कारण देखते ही देखते वे पानी के साथ बह गए और अदृश्य हो गए। इस दौरान परिवार के लोगों ने उन्हें कुछ देर खोजा और फिर रेहटी थाना पुलिस को सूचना दी। रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे पुलिस टीम के साथ में सोलवी नदी पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम के साथ में रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। स्थानीय गोताखोरों को भी उतारा गया।