Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

स्कूल के गेट के पास से छात्रा को उठा ले गए कार सवार लड़के

- जनसुनवाई में आरोपियों के कब्जे से बेटी को छुड़ाने की पिता ने लगाई गुहार

सीहोर। स्कूल के गेट के पास से नाबालिक छात्रा को कार सवार लड़के उठाकर ले गए। यह बड़ी घटना बरखेड़ा हसन के शासकीय हाईस्कूल में घटित हुई है। बड़ी बात यह है नाबालिक अभी भी आरोपियों के चंगुल में फंसी हुई है। पिता के बताने के बावजूद अहमदपुर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मुकदमा कायम किया है। पीड़ित पिता ने स्कूल के प्राचार्य शिक्षकों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे पिता ने प्रशासन से आरोपियों के कब्जे से बेटी को छुड़ाने की गुहार लगाई है। फरियादी पिता बरखेड़ा हसन के रफीक शाह पुत्र गुलाब शाह ने बताया कि उसकी नाबालिक बेटी कक्षा 11 में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में पढ़ती है। बेटी को अपने घर से रोजाना की तरह शुक्रवार 12 सितंबर को स्कूल के गेट पर छोड़कर वह काम पर चला गया। शाम 4 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह घर नहीं पहुंची, जिसके बाद स्कूल गया तो प्राचार्य ने कहा कि तुम्हारी बेटी स्कूल ही नहीं आई। इसके बाद स्कूल में लगे सीसीटीवी देखने के लिए कहा, लेकिन कैमरे बंद मिले। सहेलियों से बता चला की मेरी बेटी को स्कूल गेट के पास से कार में बैठकर आए अकीला, नबाब, राजा नफीस, शना और अफजल नामक लड़के उठाकर ले गए हैं। सहेलियों ने बताया कि मेरी बेटी ने इन लड़कों से बचने और भागने का प्रयास किया था, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। अहमदपुर थाने में नामजद रिपोर्ट नहीं लिखी गई। बेटी आरोपियों के कब्जे में है।
इनका कहना है-
अहमदपुर थाने में नाबालिग के गुम होने की रिपोर्ट लिखी गई है। पुलिस मामले की छानबीन करने एवं आरोपियों को पकड़ने के लिए उनकी खोजबीन कर रही है।
– पूजा शर्मा, एसडीओपी सीहोर ग्रामीण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button