बुधनी विधानसभा के नेताओं ने किया नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत-सम्मान
विक्रम मस्ताल शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे सीहोर
सीहोर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सीहोर जिलाध्यक्ष बनाए गए युवा नेता राजीव गुजराती का बुधनी विधानसभा के नेताओं ने सीहोर पहुंचकर स्वागत, सम्मान किया। बुधनी के युवा नेता विक्रम मस्ताल शर्मा के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ एवं युवा नेताओं ने सीहोर पहुंचकर जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती का फूलमाला पहनाकर उन्हें नई जिम्मेदारी की बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस दौरान विक्रम मस्ताल शर्मा ने उन्हें भरोसा भी दिलाया कि अब उनके नेतृत्व में पार्टी कई आयाम स्थापित करेगी और आगामी लोकसभा चुनाव में भी बेहतर परिणाम आएंगे। विक्रम मस्ताल शर्मा ने जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती के साथ बैठकर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर सिंह तोमर से भी मुलाकात की। नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव गुजराती को बधाई देने वालों में नसरूल्लागंज ब्लॉक अध्यक्ष देवीसिंह थारोल, कार्यकारी अध्यक्ष लाड़कुई चंदर मीणा, कार्यकारी अध्यक्ष भैरूंदा नारायण चौधरी सहित जगदीश राजपूत, जमाल खान, जयंत शाह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।