Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरदेशनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीएम शिवराज बोले- बुधनी आपके हवाले, मैं तो प्रदेश देखूंगा

छीपानेर में 63 करोड़ 49 लाख रुपए के कार्यों का मुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजन

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब बुधनी विधानसभा आप सभी के हवाले है। मुझे प्रदेश में घूमना है विकास कार्यों की सौगात देना है, इसलिए मैं अब बुधनी विधानसभा को आपके हवाले करता हूं। अब मैं प्रदेश को देखूंगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा के छिपानेर एवं भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने करोड़ों की सौगात भी दी।
लाडली बहना योजना मेरी जिंदगी का मिशन है –

जो आप कहते है, मैं और मेरी सरकार करती है और लाडली बहना जैसी योजना मेरी जिंदगी का मिशन है, जिसने बहनों की जिंदगी बदल दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान सीहोर जिले के छीपानेर में छोटे छीपानेर से बड़े छीपानेर को जोड़ने वाले रामलखन सेतु के लोकार्पण के साथ 63 करोड़ 49 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन और 67 करोड़ 63 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने के बाद ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने 7 आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश भी प्रदान किए। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल और अन्य जनप्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीणों से कहा है कि ग्रामीण खुद ही आगामी विधानसभा चुनाव शिवराज बनकर लड़े, अब वे प्रदेश भर में जाकर विकास और कल्याण के कामों को गति देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे सरकार को परिवार के जैसे चला रहे हैं और लोगों की जिंदगी बदलना ही उनका मिशन है। उन्होंने कहा कि अपना पूरा जीवन लोगों के कल्याण में लगाकर उनका जीवन सार्थक हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जहां जाते हैं, बहने उन पर स्नेह की वर्षा करती है, राखी बांधती है। उन्होंने कलाई में बंधी राखी दिखाते हुए कहा कि इस राखी के कच्चे धागे की कसम मैं बहनों की जिंदगी में खुशियां भर दूंगा। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना के रूप में बहनों के कल्याण के लिए जो दुनिया में कही नहीं हुआ वह मध्यप्रदेश में हुआ है। उन्होंने बहनों से कहा कि यह एक हजार रुपए नहीं है यह महिलाओं की समाज और परिवार में सम्मान तथा इज्जत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बहनों की आंखों के आंसू वे जानते थे और छोटी-छोटी जरूरतों के लिए बहनों की मजबूरी उन्होंने देखी है। उन्होंने कहा कि बहनों चिंता मत करना 250 रुपए के मान से इस राशि को बड़ाकर 3000 प्रति महीने करूंगा। उन्होंने बहनों से कहा कि वे 27 तारीख को आयोजित होने वाले रक्षा बंधन कार्यक्रम से जुड़े।

अब सीएम जनसेवा आवास से बनेंगे गरीबों के मकान –
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और आवास प्लस में जिन गरीबों के नाम नहीं आए हैं वे चिंता मत करना उनके लिए 15 अगस्त को सीएम जन आवास सेवा शुरू करने की घोषणा की है और मैं ये वादा करता हूं कि प्रदेश में कोई भी बिना पक्के आवास के नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि जिनके पास जमीन नहीं है और जिनके कच्चे मकान हैं उन सबको पक्के मकान दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि छीपानेर सहित आसपास के गांव में सिंचाई के लिए प्रेशर पाइप डाले जाएंगे और इसके लिए अतिरिक्त धनराशि स्वीकृत की जाएगी। उन्होंने कहा कि चाहे पीने का पानी हो या सिंचाई का पानी, नर्मदा मैय्या से प्रार्थना कर घर और खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर कोई भी सरकार मूंग नहीं खरीदती है, लेकिन उन्होंने 7200 रुपए क्विंटल में खरीदी है। उन्होंने किसानों से कहा कि वे चिंता नही करें अभी हमने किसानों के कर्ज की 2200 करोड़ की ब्याज राशि डाली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि के 6-6 हजार रुपए की राशि छोटे किसानों का बड़ा भला करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों से खूब पड़ने की अपील करते हुए कहा कि छठवीं और नवमी में दूसरे स्कूल पड़ने जाने वाले बच्चो को उन्होंने हाल ही में साइकिल की राशि दी है। अब 23 तारीख को बारहवीं में स्कूल में टॉप करने वाले एक एक बेटा और बेटी को स्कूटर और स्कूटी दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आज 46 हजार लाडली लक्ष्मी बिटिया है और इन्हें भी 6 वीं से छात्रवृति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मेधावी बच्चों की आईआईटी, मेडिकल और दूसरी उच्च शिक्षा की फीस भी सरकार भरेगी।

परिवार की तरह चल रही है सरकार –
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार की तरह सरकार चलाने का मतलब है हर सुख-दुख में साथ में होना। उन्होंने कहा कि एक तरफ विकास और दूसरी तरफ जन कल्याण हो, यही सरकार का संकल्प है। उन्होंने आयुष्मान योजना का दायरा भी बढ़ाने की घोषणा की। जिससे अधिकतम नागरिक और परिवार उपचार की सुविधा से जुड़ सके। इससे पहले कृषि मंत्री कमल पटेल ने छोटी छीपानेर से बड़ी छिपानेर के बीच यानी हरदा और सीहोर तथा भोपाल को जोड़ने वाले पुल राम लक्ष्मण सेतु के लोकार्पण पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब विकास के नए द्वार खुलेंगे। उन्होंने राज्य सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओ का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री को जन नायक बताया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन कार्यों का किया लोकार्पण –
मुख्यमंत्री ने 38 करोड़ 66 लाख 92 हजार रुपए की लागत से छोटी छीपानेर से बड़ी छीपानेर के मध्य नर्मदा नदी पर पहुँच मार्ग सहित उच्चस्तरीय पुल का निर्माण, 16 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से इटारसी से छीपानेर मार्ग (मुख्य जिला मार्ग) लंबाई 10. 10 किलोमीटर, 8 करोड़ 93 लाख 80 हजार रुपए की लागत से ग्राम छीपानेर मे घाट एवं चैनल निर्माण कार्य, तीन करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से ग्राम छीपानेर में भोमदा नाले पर दादा जी धुनी के पीछे कटाव रोकने हेतु रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 14 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से ग्राम छीपानेर (राम मंदिर के पास) में रिटेनिंग वॉल एव एप्रोच रोड निर्माण कार्य, 3 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से ग्राम छीपानेर (निम्बार्क आश्रम) में घाट, रिटेनिंग वॉल एवं अप्रोच रोड़ निर्माण कार्य, 4 करोड़ रुपए की लागत से रानीपुरा में घाट रिटेनिंग बॉल एवं सीसी रोड निर्माण कार्य, 4 करोड़ 97 लाख 31 हजार रुपए की लागत से ग्राम पीपलनेरिया मार्ग में काकेडी़ नदी पर पहुँच मार्ग सहित जलमग्नीय पुल का निर्माण, 9 करोड़ 99 लाख 75 हजार रूपए की लागत से ग्राम धोलपुर से बालागांव मार्ग में सीप नदी पर पहुँच मार्ग सहित जलमग्नीय पुल का निर्माण, 4 करोड़ 38 लाख रूपए की लागत से ग्राम मंजाखेड़ी से बाकोट मार्ग में अजनाल नदी पर पहुँच मार्ग सहित जलमग्नीय पुल का निर्माण, 6 करोड़ 60 लाख 83 हजार रूपए की लागत से ग्राम गिल्लोर से गोरखपुर मार्ग में सीप नदी पर पहुँच मार्ग सहित जल्माग्नीय पुल के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 48 लाख रुपए की लागत से शासकीय यूनानी औषधालय छीपानेर में नवीन भवन का निर्माण कार्य, 50 लाख रुपए की लागत से निम्बार्क आश्रम छीपानेर में मांगलिक भवन निर्माण कार्य, 20 लाख रूपए की लागत से ग्राम छीपानेर में मांगलिक भवन निर्माण, 3 करोड़ 76 लाख 70 हजार रुपए की लागत से छीपानेर समूह जल प्रदाय योजना के अतिरिक्त कार्यों का क्रियान्वयन, 10 करोड़ 8 लाख 88 हजार रूपए की लागत से जमुनियाकलां से बालागांव तक 80 मीटर जलमग्नीय पुल सहित मार्ग निर्माण, 42 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत सीगांव में गौशाला निर्माण, 20 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत ससली मे मांगलिक भवन, 10 लाख रूपए की लागत से ग्राम पंचायत ससली के ग्राम नारायणपुर में तालाब सौंदर्यीकरण एवं गहरीकरण तथा 20 लाख रूपए की लागत से ससली के ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

किसी कार्यक्रम में नही, बल्कि अपने परिवार के साथ परिवार से मिलने आया हूं : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं किसी कार्यक्रम में नहीं बल्कि अपने परिवार से मिलने परिवार के साथ आया हूं। आपके प्यार और स्नेह के कारण ही मैं मुख्यमंत्री बना हूं। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भैरूंदा जनपद के ग्राम भिलाई में खजूरी उद्वहन सिंचाई परियोजना के भूमि पूजन के बाद बरेला समाज के सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा कि 15 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस खजूरी उद्वहन सिंचाई परियोजना से 900 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी। लाड़कुई में 35 करोड़ रुपए की लागत से कन्या शिक्षा परिसर बनाया जाएगा। इस कन्या शिक्षा परिसर में छात्राओं को होस्टल, भोजन, किताबों के साथ ही सभी शैक्षणिक सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि लाड़कुई कॉलेज में अब सभी विषय पढ़ाए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति वर्ग के हमारे बंधु पहले आधारभूत सुविधाओं से भी वंचित थे। यहां सड़के नहीं थी, पानी की व्यवस्था नहीं थी, सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं थी, हमारे अनुसूचित जनजाति वर्ग के बंधुओं को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन जब मैं मुख्यमंत्री बना मैंने गांव-गांव में पीने का पानी पहुंचाने का काम किया है। आज घर में नल से पानी आता है। क्षेत्र के साथ ही पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया गया है, जिससे आवागमन सुगम हुआ है और प्रगति के मार्ग पर हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो वर्षो से जिस जमीन पर रह रहे है उन्हें हटाया नही जाएगा। उनको सरकार पट्टा देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने बेटियों के विवाह की योजना तथा गरीबों को पट्टे देने का काम भी बंद कर दिया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना तो मैंने वे सभी योजनाएं शुरू कर दी, जिन्हें पिछली सरकार ने बंद किया था। उन्होंने कहा कि हमारे अनुसूचित जनजाति भाई तरक्की करें और वह भी आगे बढ़े, इसके लिए हम अनेक योजनाएं चला रहे हैं।

कार्यक्रम में यह थे उपस्थित –
कार्यक्रम में सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व मंत्री अंतर सिंह आर्य, इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, साधना सिंह, कार्तिकेय सिंह चौहान, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, गुरु प्रसाद शर्मा, सीहोर जनपद अध्यक्ष नावड़ी बाई, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, भैरूंदा जनपद अध्यक्ष मंजू अवध पटेल, भिलाई के सरपंच शोभाराम बरेला सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button