Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीएम, केंद्रीय मंत्रियों, मंत्रियों का भैरूंदा दौरा, सजा नगर, दावेदारों के पोस्टर डगर-डगर…

सुमित शर्मा-अर्जुन पंवार।
सीहोर जिले के भैरूंदा में आयोजित होने जा रहे ग्राम विकास सम्मेलन में शामिल होने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं संचार राज्यमंत्री डॉ. चन्द्र शेखर पेम्मासानी, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान सहित अनेक जनप्रतिनिधियों का आज भैरूंदा आगमन है। इसके लिए नगर को सजाया गया है। नगर को पूरी तरह भगवा बनाया गया है। मुख्य मार्ग की रैलिंग पर भगवा डुपट्टे लगाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पहुंच मार्ग को भी पूरी तरह से भगवा रंग से पाट दिया गया है। इस दौरान बुधनी विधानसभा में आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुटे नेताओं ने भी माननीयों के स्वागत की भव्य तैयारियां की हैं। नगरभर के रास्तों पर टिकट के दावेदारों ने अपने-अपने बैनर लगवाए हैं। स्थानीय नेताओं ने भी अपने-अपने बैनर लगवाकर स्वागत, वंदन किया है। अब ये नेता भीड़ जुटाकर भी अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे।
ग्राम विकास सम्मेलन कार्यक्रम, ये मिलेगी सौगात-
भैरूंदा में आयोजित होने जा रहे ग्राम विकास सम्मलेन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कई सौगातें भी देंगे। कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के मोबाइल ऐप “आवास सखी“ तथा “ग्राम सड़क सर्वे एवं प्लानिंग ऐप“ का सिंगल क्लिक के माध्यम से शुभारंभ होगा। इसके साथ ही पीएमजीएसवाई के अंतर्गत 500 किमी स्वीकृत सड़कों का सिंगल क्लिक के माध्यम से शुभारंभ तथा स्व-सहायता समूह के लिए मध्यप्रदेश में 150 करोड़ रूपए के बैंक ऋण व सामुदायिक निवेश का सिंगल क्लिक के माध्यम से शुभारंभ किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि 8 प्रसंस्करण इकाइयों का एवं 100 समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केन्द्रों का सिंगल क्लिक के माध्यम से शुभारंभ किया जाएगा तथा मध्यप्रदेश के 5 नए जिलों में आरसेटी केन्द्र की स्थापना की स्वीकृति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के 52818 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 2 करोड़ 70 लाख रूपए बोनस राशि का वितरण तथा मध्यप्रदेश सरकार की बांस मिशन योजना के अंतर्गत 215 बांस हितग्राहियों को 2 लाख 90 हजार बांस पौधों की अनुदान राशि एक करोड़ 4 लाख 27 हजार रूपए का सिंगल क्ल्कि के माध्यम से अंतरण किया जाएगा।
रोड-शो करके पहुंचेंगे कार्यक्रम स्थल –
भैरूंदा में आयोजित ग्राम विकास सम्मेलन में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रोड शो में शामिल होंगे। इस दौरान नगर की व्यापारिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ ही नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य मंत्रीगण सलकनपुर पहुंचेंगे और मां विजयासन देवी के दर्शन तथा पूजा अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव के भ्रमण को लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा एसपी मयंक अवस्थी ने सलकनपुर मंदिर तथा भैरूंदा कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
टिकट के दावेदारों का भी होगा ’शक्ति प्रदर्शन’-
बुधनी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव से पहले यहां पर टिकट के दावेदारों की भी लंबी फेहरिस्त है। इस सूची में कई दिग्गजों के नाम हैं। इनमें पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, कार्तिकेय सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, भैरूंदा नगर परिषद के अध्यक्ष मारूति शिशिर, वरिष्ठ नेता आसाराम यादव, रामनारायण साहू, रघुनाथ सिंह भाटी, सुनील कुमार माहेश्वरी, निर्मला बारेला के नाम प्रमुखता से लिए जा रहे हैं। अब ये दावेदार कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन की भी तैयारी में है। हालांकि पिछले दिनों बुधनी विधानसभा के एक दर्जन से अधिक नेताओं ने भोपाल पहुंचकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष व्हीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंदजी से भी मुलाकात की थी एवं सभी ने एक स्वर में शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम टिकट के लिए आगे बढ़ाया था। इन नेताओं में कई ऐसे भी थे, जो खुद भी यहां से उपचुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। ऐसे में अब सबकी तैयारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को भैरूंदा तक लेकर आने की है, ताकि आगामी दिनों में वे अपनी टिकट की दावेदारी को और ज्यादा मजबूत कर सके। फिलहाल सभी का ध्यान यहां पर शक्ति प्रदर्शन के लिए लगा हुआ है। इसके लिए सभी मंडलों, बूथों, ग्राम पंचायतों तक जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
इधर कांग्रेस ने कसा तंज… जनता को धूल, नेताओं के चरणों में फूल: विक्रम मस्ताल शर्मा
मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों एवं मंत्रियों के दौरे को लेकर तैयारियों के बीच में कांग्रेस ने भी तंज कसा है। बुधनी विधानसभा के नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा है कि एक तरफ तो सलकनपुर आने वाली जनता को जमकर धूल के बीच में से यहां पर आना पड़ रहा है, लेकिन नेताओं के दौरे को लेकर उनके लिए फूल बिछाए गए हैं। सलकनपुर में उपर पिछले पांच दिनों से श्रद्धालु, भक्त गर्मी से परेशान हैं, लेकिन अब नेताओं के दौरे के लिए वहां पर टेंट लगा दिया गया है। ये कैसी व्यवस्था है। भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है, लेकिन अब यहां की जनता उनकी कथनी और करनी को भी समझ गई है और अब वह इनके झांसे में नहीं आएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Przelewają Coca-Colę do toalety: Jak naturalny proszek do grządek sprawi, że gleba Jak stworzyć miłość