आष्टा सीएमओ पर कलेक्टर हुए नाराज, बुदनी आईटीआई होस्टल के अधीक्षक को नोटिस
- टीएल बैठक में कलेक्टर ने जताई नाराजगी, फसल क्षति की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नम्बर 24 घंटे चालू रखने के निर्देश

सीहोर। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना महिलाओं को सशक्त बनाने वाली महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का लाभ सभी पात्र महिलाओं को मिले और कोई भी महिला इस योजना से वंचित न रहे, इसके लिए आवश्यक है कि सभी नागरिकों का समय-सीमा में समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी कराया जाए। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने टीएल बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को लाडली बहना योजना के लिए 25 तारीख के पूर्व समग्र पोर्टल पर महिलाओं की ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकाय वार तथा जनपद वार किए जा रहे ई-केवाईसी की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आष्टा नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा धीमी गति से ई-केवाईसी किए जाने पर घोर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें 24 मार्च तक आष्टा नगरपालिका के अंतर्गत सभी महिलाओं की समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना के लिए 25 मार्च से पंजीयन प्रारंभ होगा। पंजीयन का कार्य व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित करने के लिए महिला एवं बाल विकास अधिकारी को जिले में लगाए जाने वाले कैम्प का शेड्यूल जारी करने तथा नियमित रिपोर्टिंग के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लाडली बहना योजना के पंजीयन के व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है जिले में 3 लाख 69 हजार महिलाओं की समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी कि जाना है।
बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी एसडीएम को रबी फसल के रकबे का गुणवत्तापूर्ण सत्यापन का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि उनके अधीनस्थ राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा सत्यापन नहीं किया जा रहा है, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। कलेक्टर ने जिला श्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में संबल योजना के प्रकरणों की जिलेभर की जानकारी एकत्र की जाए, ताकि जिन हितग्राहियों के भुगतान शेष रह गए हैं उनके लिए शासन से बजट की मांग की जा सके। कलेक्टर ने बुधनी आईटीआई के हॉस्टल का ठीक ढंग से संचालन और प्रबंधन नहीं करने के लिए अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, सीएम मॉनिट तथा लंबित आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर ब्रजेश सक्सेना, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, सुश्री वंदना राजपूत, एसडीएम अमन मिश्रा, विष्णु यादव, राजावत सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
फसल बीमा कंपनी का टोल फ्री नंबर 24 घंटे चालू रहे-
बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले में बेमौसम बारिश से प्रभावित फसलों की जानकारी लेते हुए कहा कि किसानों द्वारा यह शिकायत की जा रही है कि बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर फोन नहीं लगता है। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधि को टोल फ्री नंबर 24 घंटे क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को 72 घंटे के भीतर फसल क्षति की जानकारी देना आवश्यक होता है। इसलिए टोल फ्री नंबर हमेशा चालू रहना चाहिए।
दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें-
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि इन दिनों 10वीं एवं 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। विगत दिनों अन्य जिलों में पेपर लीक की खबरों को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा संबंधी कार्य में जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। कलेक्टर ने बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल, कॉलेज तथा हॉस्टल की 100 मीटर की परिधि के भीतर तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने वाले व्यक्तियों, दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि 100 मीटर की परिधि में किसी भी तरह के नशीले पदार्थों की बिक्री न हो यह सुनिश्चित किया जाए।
कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने अधिकारियों की ड्यूटी-
नवरात्रि पर्व के पूर्व 21 मार्च को आमावस्या होने के कारण 20 मार्च रात्रि से श्रद्धालु आंवलीघाट पर स्नान करने बड़ी संख्या में आते हैं। आंवलीघाट पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हिरेन्द्र कुशवाह जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण को 20 मार्च से 21 मार्च शाम 6 बजे तक, विष्णुप्रसाद यादव अनुविभागीय अधिकारी इछावर को 21 मार्च की शाम 6 बजे तक, दिनेश सिंह तोमर अनुविभागीय अधिकारी नसरूल्लागंज एवं राजेन्द्र परमार जिला खनिज अधिकारी को 21 मार्च की शाम 6 बले से अगले दिन सुबह 6 बजे तक ड्यूटी पर रहेंगे। अपर कलेक्टर ब्रजेश सक्सेना ने निर्देश जारी कर अधिकारियों से कहा है कि वे निधारित तिथि एवं समय पर उपस्थित रहकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू बनाए रखने में सहयोग करेंगे और समय-समय पर सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी बुधनी राधेश्याम बघेल को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं।