राजस्व महाभियान 3.0 के तहत अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के कलेक्टर ने दिए निर्देश
- वनाधिकार पट्टा फौती नामांतरण के लिए 31 दिसंबर तक चलेगा अभियान, कलेक्टर ने हम होंगे कामयाब अभियान के संबंध में दिए निर्देश
सीहोर। समय-सीमा पत्रकों के निराकरण के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को पूर्व से विभागीय लंबित आवेदनों के निराकरण करने और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने तथा लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की विस्तृत समीक्षा की। इसके साथ ही कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की आमजन की शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही राजस्व महाभियान 3.0, हम होंगे कामयाब जागरूकता अभियान तथा धरती आभा अभियान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने नेशनल हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा वितरण की समीक्षा के दौरान शेष भूस्वामियों को शीघ्र मुआवजा वितरण की कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने वन ग्रामों के राजस्व ग्रामों में परिवर्तन तथा वनाधिकार पट्टों के डिजिटिलाइजेशन, फौती नामांतरण, सामुदायिक दावे के संबंध में तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी दीपक कुमार शुक्ला वीसी के माध्यम से जुड़े। इसके साथ ही बैठक में अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, जिला पंचायत प्रभारी सीईओ एवं संयुक्त कलेक्टर नितिन टाले, एसडीएम जमील खान, स्वाति मिश्रा, तन्मय वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिले के सभी जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
राजस्व महाभियान 3.0 के संबंध में निर्देश –
प्रदेश के साथ ही जिले में 15 नवंबर से 15 दिसम्बर तक राजस्व महाभियान 3.0 चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने टीएल बैठक के दौरान राजस्व महा-अभियान 3.0 में राजस्व न्यायालयों में नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन के लंबित प्रकरणों का निराकरण, नये राजस्व प्रकरणों को राजस्व न्यायालयों में दर्ज कराना, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सैच्युरेशन, आधार का आरओआर से लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री और स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने समय-सीमा पार कर चुके नामांतरण प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करते हुए नवीन दर्ज प्रकरणों का भी समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि उत्तराधिकार नामांतरण के अंतर्गत ग्राम के पटवारी द्वारा बी-1 का वाचन कराया जाकर ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार की जाए, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। उसके अनुसार प्रकरण दर्ज कर फौती नामांतरण की कार्रवाई जाए। इसी प्रकार बंटवारा प्रकरणों के लंबित प्रकरणों का निराकरण और नवीन दर्ज प्रकरणों का निराकरण किया जाए। राजस्व महाभियान 3.0 के अंतर्गत जिले में नामांतरण के 505, बंटवारा के 57, अभिलेख दुरुस्ती के 22, सीमांकन के 69, नक्शा तरमीम के 6382, खसरे से आधार लिंक के 3077 प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा 44520 फॉर्मर रजिस्ट्री की गई।
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के संबंध में निर्देश –
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में सभी जनजातीय परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कौशल विकास, उद्यमिता संवर्धन और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं। सभी पात्र जनजातीय परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराना और उनके गांवों में सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी सेवाओं का विस्तार किया जाए। अधिक से अधिक मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (एमएमयू) की स्थापना की जाए, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित की जा सके।
हम होंगे कामयाब अभियान के संबंध में निर्देश –
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक हम होंगे कामयाब विशेष जागरूकता अभियान के क्रियान्वयन के लिए पखवाड़ा आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर अभियान के तहत निर्धारित गतिविधयां का सफल क्रियानवायन करवाना सुनिश्चित करें।
70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के बनवाए जाए आयुष्मान कार्ड –
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि आयुष्मान योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच दिया जाना सुनिश्चित करें। ताकि वरिष्ठ नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकें। उन्होंने पात्र वरिष्ठ नागरिकों को योजना में नया विशिष्ट कार्ड जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके कार्यालय में पेंशन तथा अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण लंबित न रहें।
वनाधिकार पट्टा फौती नामांतरण के लिए 31 दिसंबर तक चलेगा अभियान
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार वनाधिकार पट्टाधारकों की मृत्यु उपरांत उनके उत्तराधिकारियों के नाम फौती नामांतरण के लिए 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत परिवार के मुखिया वनाधिकार पट्टा धारक की मृत्यु उपरांत फौती नामांतरण के लिए उत्तराधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र से संबंधित रेंज ऑफिस में 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।