Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

कलेक्टर पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई व्यवस्था पर बिफरे, दिए सख्त निर्देश

- सिविल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी है निरीक्षण की जरूरत

सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न कक्षों और अस्पताल में संचालित सेवाओं के साथ पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को दी जा रही सेवाएं-सुविधाएं देखी तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली। उन्होंने पंजीयन कक्ष, ओपीडी, सोनोग्राफी, दवा वितरण सहित अनेक कमरों में संचालित सेवाओं का निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बालागुरू के ने अस्पताल की साफ-सफाई पर घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन प्रवीर गुप्ता को सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि प्रतिदिन नियमित अस्पताल का भ्रमण कर अस्पताल में स्वच्छता बनाए रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, उपकरणों की स्थिति और मरीजों की जांच के बारे में जानकारी लेते हुए अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाएं और सेवाएं मरीजों को त्वरित और बेहतर ढंग से प्रदान करने के चिकित्सकों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया सहित अनेक चिकित्सक उपस्थित थे।
नए भवन में शुरू कराएं ओपीडी-
जिला अस्पताल परिसर में करोड़ों की लागत से नया भवन तैयार कराया गया है, लेकिन अब तक वहां पर ओपीडी शुरू नहीं हो सकी है। इसको लेकर कलेक्टर ने नए भवन में ओपीडी प्रारंभ करने तथा मरीजों के ऑनलाइन पंजीयन एवं पर्ची प्रक्रिया को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार काउंटर बढ़ाए जाएं, ताकि मरीजों को परेशानी न हो। उन्होंने अस्पताल की बंद लिफ्ट को शीघ्र चालू कराने तथा भवन की पुताई कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल और पूरे परिसर की सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। अस्पताल में आने वाले वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग कराई जाए। चिकित्सक और अस्पताल स्टॉफ अपने ड्यूटी टाइम में समय पर उपस्थित रहें तथा मरीजों और मरीजों के परिजनों के साथ संवेदनशील व्यवहार करें। कलेक्टर बालागुरू के ने सीएमएचओ सहित सभी चिकित्सकों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन के लिए संचालित सभी योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें।
सिविल अस्पतालों में भी है निरीक्षण की जरूरत-
सीहोर जिला अस्पताल लगातार अपनी कारगुजारियों को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है। जिला अस्पताल को लेकर पहले जहां विधायक सुदेश राय ने कई बार निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की कोशिश की, लेकिन यहां का ढर्रा नहीं सुधरा। इसके बाद कलेक्टर बालागुरू के द्वारा भी यहां पर कई बार निरीक्षण किया गया है, लेकिन व्यवस्थाओं में सुधार नजर नहीं आ रहा है। अब तो जिले के सिविल अस्पतालों सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी निरीक्षण की जरूरत है, ताकि यहां की व्यवस्थाएं भी बेहतर हो सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button