Newsसीहोर

सीहोर में विकास कार्यों के लिए श्रेय लेने की होड़

- विधायक सुदेश राय ने किया सोमवार को करोड़ों के विकास कार्योँ का भूमिपूजन, मंगलवार को प्रेसवार्ता लेकर भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने बताई खुद की उपलब्धियां

सीहोर। सीहोर नगर सहित आसपास के क्षेत्र के विकास को लेकर जुटे विधायक सुदेश राय ने सोमवार को नगर में होने वाले करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की नींव रखी। उन्होंने भूमिपूजन करके सीहोर नगर के विकास को लेकर शुरूआत की। इधर मंगलवार को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमीता जसपाल अरोरा ने अपने निवास पर प्रेसवार्ता बुलाकर इन विकास कार्यों को उनके कार्यकाल की उपलब्धियां बताया। हालांकि वर्तमान में जमीन पर कम ही विकास कार्य दिखाई दे रहे हैं।
सीहोर नगर को स्मार्टसिटी एवं सुंदर बनाना है। इसके लिए करोड़ों रुपए की राशि भी आ रही है, लेकिन अब तक जमीन पर कुछ भी विकास दिखाई नहीं दे रहा है। अब नगर के विकास को लेकर विधायक सुदेश राय ने सोमवार को भूमिपूजन किया है। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण एवं निपटान कार्य, मल्टीपरपस जिम एवं स्वीमिंग पुल का निर्माण, व्यवसायिक भवन निर्माण, अनेकों स्थान पर सीसी रोड, नाली निर्माण कार्य, पेवर ब्लॉक कार्यों के अलावा करोड़ों रुपए के अन्य विकास कार्योँ की नींव रखी। जल्द ही इन निर्माण कार्यों की शुरुआत होगी।
चुनावी कवायद-
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जारी है। आजकल में इसकी आचार संहिता भी लग सकती है। सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष पद इस बार अनारक्षित घोषित हुआ है, इसलिए इस पद के लिए एक अनार, सौ बीमार वाली स्थिति बनेगी। इसके लिए अब विकास कार्यों को लेकर भाजपा नेताओं में होड़ भी मची हुई है। हालांकि जिन विकास कार्योँ को लेकर श्रेय लेने की होड़ है, उनमें से जमीन पर विकास के कार्य कम ही दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अब सीहोर नगर की जनता ही तय करेगी कि वे किसको चुनकर लाएगी।
भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने बताई उपलब्धियां-
भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने मंगलवार को अपने निवास पर पत्रकारवार्ता बुलाकर जहां पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अमीता जसपाल अरोरा के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों की उपलब्धियां बतार्इं तो वहीं उन्होंने विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि परिषद कार्यकाल में सीहोर के विकास के लिए अनगिनत विकास कार्य स्वीकृत कर कायार्देश एवं टेंडर जारी कर दिए गए थे। इनमें प्रमुख रूप से ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण व निपटान कार्य हेतु प्लांट लगाना, फायर ब्रिगेड, शॉपिंग कॉप्लेक्स, महिला शॉपिंग काम्पलेक्स एवं स्वमिंग पुल सहित अनेक व्यवसायी भवन निर्माण सहित अन्य कार्य थे। हालांकि इनमें से ज्यादातर काम जमीन पर नहीं है।
विधायक सुदेश राय ने किया इन विकास कार्यों को भूमिपूजन-
विधायक सुदेश राय ने ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण एवं निपटान कार्य के लिए 8 करोड़ 35 लाख रुपए, मल्टीपरपस जिम एवं स्वीमिंग पुल का निर्माण रेशम केन्द्र के पास 3 करोड़ 65 लाख, 500 सीटर सुसज्जित आॅडिटोरियम हॉल टाउन हॉल के पास 4 करोड़ 43 लाख, व्यवसायिक भवन निर्माण भोपाल नाके के पास 1 करोड़ 88 लाख। इसके अलावा मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक, भनव निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, अनेकों स्थान पर सीसी रोड, नाली निर्माण कार्य, पेवर ब्लॉक कार्य, दुकान निर्माण, सुलभ शौचालय, रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य, श्रद्धांजलि शेड निर्माण कार्य, आंगनबाड़ी भवन, बाउण्ड्रीवॉल, डामरीकरण कार्य, पुलिया निर्माण, चबूतरा निर्माण सहित नगर के सभी 35 वार्डों में कुल 69 निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button