
सीहोर। युवक कांग्रेस ने विद्युत कंपनी की तानाशाही को लेकर अपनी घोषणा के अनुसार आंदोलन शुरू कर दिया है। इसके तहत आज शहर के बिजली आफिस के बाहर जोरदार नारेबाजी करते हुए युवक कांग्रेस के शहराध्यक्ष रेहान नवाब के नेतृत्व में युवकों ने कंपनी के डीई को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें पर्व को देखते हुए अघोषित बिजली कटौती तत्काल बंद करने और भारी भरकम और मनमाने बिलों से परेशान उपभोक्ताओं को राहत देने की मांग की है। इस मौके पर शहराध्यक्ष श्री नवाब का कहना है कि भाजपा सरकार के दौरान विद्युत उपभोक्ता परेशान हो रहे है। यहां पर आम उपभोक्ताओं को हजारों रुपए के भारी भरकम बिजली के बिल दिए जा रहे है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में अघोषित रूप से बिजली कटौती की दोहरी मार जारी है। उनका कहना है कि उपभोक्ताओं को बिजली के बिल दिए जा रहे है। उसमें प्रिंट भी कुछ देर में स्पष्ट नहीं दिखाई देता है। जिससे उपभोक्ता परेशान हो रहा है।
बिजली कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्तओं को मनमाने बिल थमा दिए जाते हैं। इसके बाद इन्हें सुधरवाने के लिए उपभोक्ताओं को चक्कर काटने पड़ते हैं। इसके बावजूद उनकी सुनवाई नहीं होती। बिल भी ऐसे थमाए जाते है, जितना कि किसी बड़ी फर्म का भी नहीं आता होगा। दरअसल इसकी वजह है कि यहां मीटर रीडर लापरवाही पूर्वक मीटरों से रीडिंग लेते है। जिन्हें बिजली कंपनी को भेज दिया जाता है। इसके बाद यह भारी भरकम बिल थमा दिए जाते हैं। जिन्हें ठीक करने की जहमत तक नहीं उठाई जाती। इसके अलावा ज्यादातर उपभोक्ताओं को तो आंकलित खपत के बिल ही पहुंचाए जा रहे हैं। जिसका दंश उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है। बिजली कंपनी के मीटर वाचकों की गलती की सजा शहर के उपभोक्ताओं को भुगतनी पड़ रही है। क्योंकि मीटर वाचक मनमाने तरीके से गलत रीडिंग लिखकर ले जाते है और बिजली विभाग उस रीडिंग पर मनमाने तरीके से बिल बनाकर भेज देते है। गलत दिए हुए बिल को सही कराने के लिए उपभोक्ता को आफिस के चक्कर लगाने पड़ते है। ज्ञापन देने वालों युवक कांग्रेस के रेहान नवाब, अपूर्व अग्रवाल, कैफ शेख, अदान खान, जैनुल अहमद, गौतम खत्री, तुलसी राठौर, अंशुल, नीतिन राठौर आदि शामिल थे।